38 पाठकों ने अब तक पढा
राकेश तिवारी की रिपोर्ट
सलेमपुर। नगर निकाय चुनाव के लिए नामंकन प्रकिया पाँचवे दिन शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए नगर पंचायत सलेमपुर से विपिन कुमार चंद्रा ने सलेमपुर नगर में बस स्टैंड से होते हुए गांधी चौक सराफा गली सब्जी मंडी में जन सम्पर्क कर पर्चा दाखिल किया।
उन्होंने कहा कि मेरा मुद्दा तीस साल बनाम पाच साल का होगा। विपिन चंद्रा ने कहा कि मैं घर-घर जा कर जनता से मिलकर उनकी समस्या से अवगत हो रहा हूं। नगर की जनता बोल रही है। नगर पंचायत टैक्स तो ले रही है लेकिन सड़क, नाली व जल निकासी न होने से बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
सलेमपुर नगर पंचायत की जनता ने मन बना लिया है इस बार किसी युवा को नगर पंचायत की कुर्सी बैठाने का काम करेगी।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 36