राकेश तिवारी की रिपोर्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक क्रूर पति ने अपने ही पत्नी को इतना पीटा की अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पत्नी के गर्भ में पल रहे 8 महीने के दो जुड़वा बच्चों की भी मौत हो गई। पहले पति ने पत्नी का बाल पकड़कर उसे पीटता रहा, जब पति का मन नहीं भरा तो घर में रखे डंडे से पत्नी की पिटाई शुरू की। इसी दौरान सिर पर डंडा लगने से पत्नी की हालत खराब हुई, जहां उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की सिर और पेट में चोट लगने की वजह से मौत हो गई।
काम से लौटा पति तो बना हत्यारा
मामला गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र के छपरा गांव का है। जहां पति-पत्नी में कहासुनी को लेकर विवाद हुआ। रेनू की शादी 2022 में गगहा क्षेत्र के छपरा निवासी कपिल देव से हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद रेनू गर्भवती हो गई 2023 जनवरी को उसका पति कामकाज के संबंध में बाहर चला गया, लेकिन 10 अप्रैल की रात जब वह घर आया तो पति-पत्नी में कहासुनी हुई और कपिल ने अपनी पत्नी रेनू को बहुत मारा पीटा, जिससे उसको चोट आ गई।
पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ FIR
पूरी घटना के बाद रेनू को घायल होने पर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम में पता चला सिर और पेट पर चोट लगने की वजह से रेनू की मौत हुई है। घटना के बाद रेनू के पिता राम आधार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री का उसके पति कपिल ने डंडे से मारा पीटा, जिसके बाद उसे गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, गगहा थाने के एसओ सूरज सिंह ने बताया FIR दर्ज कर पति संग दो आरोपियों को शुक्रवार की शाम जेल भेज दिया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."