Explore

Search
Close this search box.

Search

12 April 2025 9:19 pm

मोस्टवांटेड अमृतपाल ने उड़ाई यूपी पुलिस की नींद, क्या भटकते हुए फिर आया यूपी ?

69 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

मेरठ: पंजाब पुलिस के मोस्ट वांटेड अमृतपाल के मेरठ में आने की चर्चा ने पुलिस और खुफिया विभाग की नींद उड़ा दी है। पंजाब पुलिस भी मेरठ में डेरा डाले हुई है। हालांकि, पुलिस अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन पल्लवपुरम निवासी टेंपो चालक का दावा है कि पंजाब पुलिस ने उसे बुलाकर अमृतपाल के बारे में पूछताछ की है।

चर्चा है कि अमृतपाल बेगमपुल से दौराला जाने वाले टेंपो में बैठा कर गया था। पल्ल्वपुरम निवासी टेंपो चालक का कहना है कि पहले उसे फोन कर पंजाब पुलिस ने बुलाया था, लेकिन वह नहीं गया। इसके बाद पंजाब पुलिस उसके घर पहुंच गई। पुलिस ने उसे अमृतपाल का फोटो दिखाकर उससे उसके बारे में पूछताछ की। उसने कोई जानकारी होने से इनकार किया तो पुलिस ने उससे कहा कि अमृतपाल बेगमपुल से उसके टेंपो में बैठा था।

पुलिस बार-बार उससे अमृतपाल को कहां उतारा इस बारे में पूछती रही। टेंपो चालक का कहना है कि मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है तो मैं उन्हें क्या बताता। अमृतपाल के मेरठ आने की चर्चा पर स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग भी चौकन्ना हो गया है। पंजाब पुलिस भी यहां डेरा डाले हुए है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."