Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गगनभेदी जयकारों के साथ निकली श्रीकृष्ण महायज्ञ की कलश यात्रा

50 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकास खण्ड परसपुर नगर के धिरजा मिश्रा गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पर आठ दिवसीय श्रीकृष्ण महायज्ञ एवं विराट सन्त सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया है।

रविवार को कलश यात्रा के साथ इसका शुभारंभ हुआ।आसपास क्षेत्र के नर नारी व बच्चे कलश लेकर जल भरने के लिये शोभायात्रा में सम्मिलित हुई।

श्रीराम जानकी मंदिर में विधिविधान पूर्वक देवी देवताओं का पूजा अर्चना किया गया। जिसके उपरांत हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए। यज्ञ भगवान के गगनभेदी जयकारे से सम्पूर्ण नगर भक्तिमय बन गया।

गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा परसपुर कस्बा के सीबीएन मार्ग, बालपुर एवं तुलसिधाम मार्ग होकर जल भरने के लिये सरयू तट भौरीगंज को रवाना हुए। इस दौरान शांति सुरक्षा दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज के नेतृत्व में महिला पुरूष आरक्षी की भरपूर मुस्तैदी रही है।

कार्यक्रम के आयोजक ध्यानदत्त मिश्रा ने बताया कि परसपुर नगर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर धर्मशाला में आठ दिवसीय श्रीकृष्ण महायज्ञ एवं संत सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। 2 अप्रैल से प्रारंभ 9 अप्रैल तक होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में वैदिक विद्वानों के द्वारा यज्ञशाला में पूजा पाठ आराधना एवं कथा वाचक आचार्य मनोज अवस्थी के श्रीमुख से नित्य प्रति प्रभु का गुणगान, सत्संग कथा प्रवचन होगा। यज्ञाचार्य पंडित केदारनाथ मिश्रा ने कार्यक्रम विवरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को प्रारंभ श्रीकृष्ण महायज्ञ में कलश यात्रा, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, एवं पाँच अप्रैल को अग्नि प्राकट्य हवनारम्भ तथा नौ अप्रैल को यज्ञ पूर्णाहुति महाभोग एवं भंडारे का साथ समापन होगा।

बताते चलें कि यज्ञाचार्य पंडित केदारनाथ मिश्रा के नेतृत्व में यज्ञशाला में देवी देवताओं के नित्य हवन पूजन, आरती प्रसाद, संत विद्वानों का सत्संग, भंडारा आदि के आयोजन होंगे। नित्य प्रति सायंकाल सात बजे से संगीतमयी श्रीकृष्ण कथा में आचार्य मनोज अवस्थी के मुखारविंदु से कथा श्रवण करने के लिये श्रोता व श्रद्धालु जुटेंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़