Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

मां अब मैं कैसे जिऊंगी, मेरा क्या होगा… यह कहते हुए मह‍िला के शव पर ग‍िरी बेटी और थम गईं सांसें

52 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट 

नांदेड़: महाराष्‍ट्र के नांदेड़ जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ज‍िले के हड़गांव तालुक के तमसा गांव में मां की मौत के बाद घर आए शव को देखकर बेटी की भी मौत हो गई। घटना के बाद शेवलकर और जाधव परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा क्योंकि एक ही दिन में एक ही घर में दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल जयमाला जाधव अपनी मां गयाबाई शेवालकर के निधन की खबर सुनकर घर आ गई थीं। मां के निधन के बाद जयमाला जाधव ने भी दुख के चलते दम तोड़ द‍िया।

जयमाला दिलीपराव जाधव 56 साल की थीं। जयमाला जाधव की मां गयाबाई किशनराव शेवलकर का शुक्रवार को तमसा में वृद्धावस्था के चलते निधन हो गया। मां के निधन की खबर सुनते ही जयमाला जाधव मां के अंतिम दर्शन के लिए अपने घर आ गईं। घर आकर मां का शव देख बेटी के आंसू छलक पड़े। इस दौरान बेटी ने मां के शव के पास ही दम तोड़ द‍िया।

मां के शव के पास तोड़ा दम

जयमाला गयाबाई के शव के पास यह कहते हुए गिर पड़ीं कि मां अब मैं कैसे जिऊंगी..अब कैसे जिऊंगी। यह कहते हुए जयमाला जाधव बेहोश हो गईं और उन्हें तुरंत एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल में इलाज से पहले ही जयमाला की मौत हो गई।

दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूटा

एक ही दिन में घर में हुई दो मौतों से दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां के शव पर बेटी की मौत की इस घटना के बाद हर तरफ मातम पसर गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आठ महीने पहले जयमाला जाधव के पति की मौत हो गई थी, वह परेशान थीं क्योंकि उसकी सास भी चल बसी थी। अब जयमाला की भी मौत के बाद जाधव परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मौत पर तमसा गांव में मातम पसरा

नांदेड़ जिले के हडगांव तालुक के तमसा गांव की गयाबाई शेवालकर और उनकी बेटी जयमाला जाधव की मौत ने तमसा गांव में मातम छाया हुआ है। गांव के लोग एक साथ हुई दो मौतों के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़