Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पति के अलावा प्रेमी को साथ रखने की अजीबोगरीब दुल्हन ने रखी मांग तो पुलिस में मच गया हड़कंप 

18 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर मेंं मंगलवार को एक नवविवाहिता ने अजीबोगरीब डिमांड के लिए सीओ और इंस्पेक्टर के सामने कोतवाली में बड़ा हंगामा काटा। महिला सिपाही ने उसे समझाने की कोशिश की तो दुल्हन के लिबास में युवती ने हाथापाई करते हुए सिपाही का मोबाइल फोन तोड़ फेंका। इस घटना से कोतवाली में अफरातफरी मच गई। युवती की डिमांड थी कि अपने पति के साथ अपने प्रेमी को भी घर में रखा जाए। काफी देर तक चले हंगामे के बीच परिजन मौके पर पहुंचे परिजनों से ही युवती भिड़ गई।

हमीरपुर जिले के राठ थाना कोतवाली के बसेला गांव निवासी एक युवक की शादी पिछले साल 22 फरवरी को झांसी जिले के चिरगांव में एक युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही युवती की अपने प्रेमी से फोन पर बात होने लगी। इसका प्रेमी उरई जालौन में रहता है जो पिछड़ी जाति का है। परिजनों ने बताया कि शादी के बाद भी फोन पर दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भागने के लिए राठ कस्बा पहुंची थी और इसने वरमाला लेकर कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा काटा।

युवती ने सीओ और प्रभारी निरीक्षक के सामने अपनी अजीबोगरीब डिमांड रखी। युवती ने पहले कहा कि उसे प्रेमी के साथ शादी करनी है। इसी बीच परिजन मौके पर पहुंचे गए जहां युवती फिर भड़क गई, उसने कोतवाली में अधिकारियों के सामने फिर हंगामा किया। वह अपने पति के अलावा प्रेमी को भी साथ रखने की जिद पर अड़ गई। युवती के हंगामा से कोतवाली में अफरातफरी मची रही।

महिला सिपाही का तोड़ फेंका मोबाइल फोन

कोतवाली में दुल्हन के लिबास में हंगामा करने के दौरान युवती को समझाने गई महिला सिपाही को भी नहीं छोड़ा। गुस्से में युवती ने महिला सिपाही से हाथापाई करते हुए उसका मोबाइल फोन तोड़ फेेंका। परिजनों ने किसी तरह उसे काबू में किया। युवती के पति ने बताया कि इसने अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद की है। अब वह यह चाहती है कि पति के अलावा वह अपने प्रेमी को भी साथ रखेगी। राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक भरत कुमार ने बताया कि नवविवाहिता की मानसिक रूप से बीमार है, उसे फिलहाल परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़