Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह विवाद को लेकर कोर्ट पंहुचे लड्डू गोपाल तो पढ़िए फिर क्या हुआ आगे….

45 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट 

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद मामले को लेकर कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से दाखिल की गई याचिका पर कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 28 अप्रैल की अगली तारीख दे दी है। अब सबकी निगाहें 28 अप्रैल को होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं।

जिला न्यायालय की सिविल कोर्ट सीनियर डिवीजन की अदालत में आज सुनवाई हुई। कोर्ट ने वादी और प्रतिवादी पक्ष की दलीलों को सुना। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट में 28 अप्रैल सुनवाई की अग्रिम तारीख मुकर्रर कर दी है। 28 अप्रैल को कोर्ट श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद मामले को लेकर अहम फैसला सुना सकता है। विधानसभा के पदाधिकारी और सदस्य लड्डू गोपाल की मूर्ति को लेकर जिला न्यायालय पहुंचे।

शाही ईदगाह मस्जिद की 2.65 एकड़ भूमि को लेकर चल रहा विवाद

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि कृष्ण जन्मभूमि केस में ईदगाह में अमीन सर्वे के लिए प्रार्थना पहले ही दिया जा चुका है। यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड पर कई बार सूचना दे चुके हैं, लेकिन यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड हाजिर नहीं हुआ है। कई बार सूचना भेजने पर भी वह लोग हाजिर नहीं हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोर्ट में डाक नहीं आने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी है। शाही ईदगाह मस्ज़िद की 2.65 एकड़ भूमि को लेकर विवाद चल रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़