Explore

Search
Close this search box.

Search

9 April 2025 1:40 pm

बेखौफ हत्यारा ; कुल्‍हाड़ी से युवक के 8 टुकड़े किए, फिर सिर लेकर रोड पर घूमता रहा 

70 पाठकों ने अब तक पढा

पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट 

उमरिया: मध्‍य प्रदेश के उमरिया में एक सनसनी खेज मामला सामने आया। यहां एक शख्‍स की उसके घर में घुसकर हत्‍या कर दी गई। हत्‍या के बाद आरोपी मृतक का सिर लेकर सड़क पर घूमता रहा। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मृतक के घर की छत पर आराम करता मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला उमरिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मजमानी कलां का है। जहां घर के अंदर एक शख्‍स की लाश आठ टुकड़ों में मिली। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन बसंत लाल महरा ने बताया कि मेरा बहनोई शम्भू प्रसाद महरा अपने घर में था, तभी ग्राम डोंगरगंवा निवासी सूरज सिंह उर्फ गुड्डा मराबी हाथ में कुल्हाड़ी लिए हुए आया और घर के अंदर घुस गया। आरोपी ने बिना कुछ बोले शंभू के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, पहले सर काट कर अलग किया फिर शरीर के कई टुकड़े कर दिए।

कुल्‍हाड़ी से किया 8 टुकड़े

बताया जा रहा है कि आरोपी सूरज ने शंभू के शरीर के करीब आठ टुकड़े किए। उसके बाद आरोपी कटे हुए सि‍र को लेकर गांव में घूमता रहा, जिससे गांव में दहशत फैल गई, लोग देख कर भागने लगे। घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। वहीं, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

मृतक के घर की छत पर आराम करता मिला हत्‍यारा

सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक का सिर रास्‍ते में पड़ा मिला। वहीं, आरोपी सूरज मृतक शंभू के घर की छत पर आराम से बैठा मिला। पुलिस को देखते ही आरोपी ने बिजली की तार को छूने की कोशिश की। पुलिस ने बड़ी सूझबूझ से आरोपी सूरज सिंह को अपने हिरासम में मिला।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई करते हुए शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।, हालांकि अभी तक इस निर्मम हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

1

'समाचार दर्पण' टीम से बात करें