Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अपराधियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन, 8 हजार पुलिस वालों की छापेमारी में 2 हजार संदिग्ध गिरफ्तार

44 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

जयपुर: राजस्थान में क्राइम पर लगाम कसने के लिए पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है। इसके चलते अपराधियों के खिलाफ राजस्थान पुलिस का बड़ा ऑपरेशन सामने आया है। 26 मार्च को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस ने जयपुर, कोटा रेंज और चूरू जिले से 2,051 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन की देखरेख में यह अभियान चलाया गया था, जिसमें करीब 8,000 पुलिसकर्मी लगे थे।

ऑपरेशन में शामिल रहे पुलिस के बड़े अधिकारी

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि इस अभियान (Police campaign) के लिए पुलिस ने खास प्लानिंग की थी। इसके लिए जयपुर और कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने नियंत्रण कक्ष से संचालन की निगरानी की। साथ ही इस ऑपरेशन में जिले के पुलिस अधीक्षक भी शामिल थे। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में इस दौरान अपराधियों की धरपकड़ की गई। साथ ही हर जिले से हिस्ट्रीशीटर्स को पकड़ने का काम किया गया।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के लिए पुलिस ने खास प्लानिंग की थी। इसके लिए जयपुर और कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने नियंत्रण कक्ष से संचालन की निगरानी की। साथ ही इस ऑपरेशन में जिले के पुलिस अधीक्षक भी शामिल थे।

जानिए किस जिले से कितने अपराधी पकड़े गए

पुलिस ने बताया कि जयपुर रेंज में जयपुर ग्रामीण, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भिवाड़ी और दौसा में 988 अपराधियों को पकड़ा गया। इनके पास से चार देशी रिवाल्वर, दो पिस्तौल, दो कारतूस और तीन चाकू बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह कोटा रेंज के अंतर्गत आने वाले कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में 984 अपराधियों को हिरासत में लिया गया। उनके पास से चार पिस्तौल, चार कारतूस, दो ग्राम स्मैक सहित अन्य नशीला पदार्थ बरामद हुआ। बीकानेर रेंज के चूरू जिले में भी कार्रवाई की गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़