Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 8:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नन्हें मेधावियों को किया गया सम्मानित, खिले बच्चों के चेहरे

16 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया। जनपद के सलेमपुर नगर स्थित जी. एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक डॉ. श्री प्रकाश मिश्र एवं प्रधानाचार्या डॉ संभावना मिश्रा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।

दीप प्रज्वलन के समय संस्कृत की शिक्षिका भारती सिंह ने मां सरस्वती की बहुत ही सुंदर वंदना प्रस्तुत की।

इस कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा के अनुसार उन्हें विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत भी किया गया, जिसमें पढ़ाई के साथ – साथ खेलकूद, राइटिंग, बेस्ट अटेंडेंस , इत्यादि  शामिल थे।

कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के प्रथम श्रेणी में क्रमशः सिद्धार्थ, श्रीव, उज्ज्वल वत्स, आर्यन, उज्ज्वल मिश्र, अक्षत, अष्टमी, गरिमा, अध्ययन, गौरव, अंकित, श्रेया, द्वितीय श्रेणी में क्रमशः अंशिका, शिवांग, गोलू, रचित, विशाल, अनिका, विराट, काव्या, समीक्षा, यशवर्धन, आभा, सौम्या एवं तृतीय श्रेणी में हैप्पी, सौरभ, प्रियांशी, अनुष्का, मयूर, दृष्या, जान्हवी, सत्यम, सुधांशु, अनुराधा, दिवांश और शिवांग थे। बेस्ट हिंदी और अंग्रेजी राइटिंग के लिए क्रमशः एक से पांचवीं तक कुमार बाला आनंद, आयुष रंजन, आरव, अनु श्री, अनु, संस्कृति, शैली, गरिमा, संजना आकांक्षा, अनुराधा, दिव्यांश, अर्पिता, श्वेता और सिमरन को मेडल दिए गए।

शत् प्रतिशत अटेंडेंस का अवार्ड आर्यन श्रीवास्तव, आदित्य जायसवाल और प्रांजल को मिला।

प्राइमरी विंग से बेस्ट स्टूडेंट आफ द ईयर का अवार्ड कक्षा दूसरी के अक्षत तिवारी को मिला तो बेस्ट पैरेंट्स का अवार्ड इसी विंग से गौरव, गरिमा और सौरव के पिता कैलाश गौतम को दिया गया।

वार्षिक खेलकूद में अच्छा प्रतिभाग करने वाले बच्चों में विजेता और उपविजेता को भी मेडल देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम में उद्धबोधन के क्रम में जी. एम.एकेडमी के प्रबंधक डॉ श्री प्रकाश मिश्रा ने कहा कि – बच्चे हमारे समाज और राष्ट्र के भविष्य हैं, इनका उत्साहवर्धन हम सभी को करना चाहिए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. संभावना मिश्रा ने नन्हें मुन्ने बच्चों एवं उनके पैरेंट्स को धन्यवाद ज्ञापित किया।

विद्यालय के उप प्रधानाचार्य मोहन दिवेदी ने कहा कि – हमारे बच्चे इतना बेहतर प्रदर्शन दे रहे हैं, जिसे देखकर हम सभी बहुत खुश हैं, हम सबको इन नन्हें मुन्ने और ऊर्जावान बच्चो से प्रेरणा लेनी चाहिए।

अभिभावक बीरबल यादव ने बच्चों की शिक्षा पर एक अच्छे अभिभावक के कर्तव्यों पर बड़ा ही मार्मिक प्रकाश डालते हुए बताया कि जी एम एकेडमी से निकले प्रोडक्ट आज केवल परिवार ही नहीं, बल्कि अलग अलग क्षेत्रों में राष्ट्र का नाम रौशन कर रहे हैं, जिसका एक उदाहरण मेरा अपना बच्चा आशीष है।

इस कार्यक्रम का मंच संचालन सुनील गुप्ता एवं श्वेताराज ने किया। इस कार्यक्रम में निधि दिवेदी, सरिता तिवारी, रेनू सिंह, सरस्वती पांडेय , अनीता पांडेय, अल्का दीक्षित, अनामिका तिवारी, भारती सिंह, राकेश मिश्र, विकास विश्वकर्मा, विनीत वर्मा, संपूर्णानंद तिवारी, अमूल्य रत्न, पुरंजय कुशवाहा, पी एच मिश्र, प्रभात मिश्र, अमृता भारद्वाज, शिखा तिवारी, पूजा वर्मा, मधु मिश्रा, शिवांगी मिश्रा, पंकज सिंह आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़