आनंद शर्मा की रिपोर्ट
जयपुर: पुलिस ने भले ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनके गुर्गों को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया हो लेकिन आपराधिक प्रवृति के युवकों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। पिछले दिनों मानसरोवर में एक होटल व्यवसायी का दिनदहाड़े किडनैप करके लाखों रुपए की फिरौती मांगी गई थी। अब मुहाना इलाके में भी एक व्यापारी और उसकी महिला मित्र का अपहरण कर लिया गया। घटना 25 फरवरी की शाम को अपहरण हुआ। 27 फरवरी को ढाई लाख रुपए लेकर केवल कारोबारी को छोड़ा। उसके एक दिन बाद कारोबारी की महिला मित्र को छोड़ा गया। मुहाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। किडनैपिंग और फिरौती मांगने की घटना के बारे में जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
हथियारों के दम पर किया किडनैपिंग
25 फरवरी की शाम को ट्रेवल कारोबारी विकास अपनी महिला मित्र के साथ मुंहबोली बहन से मिलने के लिए मुहाना इलाके में गया था। होटल हयात के आसपास मुंहबोली बहन के साथ बैठकर चाय पी और थोड़ी देर बातें की। फिर होटल हयात के पास स्थित घर पर मुंहबोली बहिन को छोड़ दिया। विकास जैसे ही वापस लौटने लगा। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने गाड़ी के पास विकास पर हमला करके पकड़ लिया। विकास और उसकी महिला महिला मित्र को गाड़ी में पटक दिया और अपहरण कर लिया।
व्यापारी और महिला मित्र के साथ जमकर मारपीट
अपहरणकर्ताओं की ओर से व्यापारी विकास और उसकी महिला मित्र को गाड़ी में पटकने के बाद दोनों के आंखों पर पट्टी बांध दी। कारोबारी की कनपटी पर पिस्तौल लगा दी थी। उसे धमकी दी गई कि अगर आवाज की तो गोली मार देंगे। डर के मारे व्यापारी और उसकी महिला मित्र गाड़ी में ही रहे। पीड़िता का आरोप है कि अपहरण के बाद करीब तीन चार घंटे तक गाड़ी चलाते रहे। इस दौरान वे कारोबारी और युवती के साथ मारपीट करते रहे। कुछ घंटों बाद कारोबारी ने प्यास लगने की बात कही तो उसे सड़क किनारे लगे एक ठेले से नारियल पानी पिलाया गया। नारियल पानी पीने के दौरान जब व्यापारी की आंखों की पट्टी खोली गई तो वहां थानागाजी का बोर्ड लगा नजर आया।
परिवार वालों से मांगे 1 करोड़ रुपए
अपहरणकर्ताओं ने अगले दिन कारोबारी विकास के मोबाइल से उसके परिजनों को कॉल करके एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। इस पर विकास के चाचाा ने पुलिस को सूचना दी। बाद में कारोबारी अपहरणकर्ताओं को 10 लाख रुपए देने को तैयार हो गया। बाद में परिजनों ने पुलिस से दोबारा संपर्क नहीं किया लेकिन पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू कर चुकी थी। कारोबारी ने अपने परिवार जनों से अपहरणकर्ताओं के कहने पर जयपुर में एक व्यक्ति को ढाई लाख रुपए दिलवाए। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने गाड़ी के डैसबोर्ड में रखे 2 लाख 38 हजार रुपए, कारोबारी विकास कुमार की जेब में रखे करीब 85 हजार रुपए और उसके एटीएम से कई बार में अलग अलग बार रकम निकलवा कर ले गई गई। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने कारोबारी को कोटपूतली के जंगलों में छोड़ दिया लेकिन उसकी महिला मित्र को नहीं छोड़ा।
दो आरोपी अरेस्ट, अन्य की तलाश जारी
मानसरोवर एसीपी अभिषेक (प्रोबशनर आईपीएस) ने बताया कि पीड़ित की ओर से सूचना दिए जाने के तुरंत बाद से पुलिस एक्टिव हो गई थी। 27 फरवरी को कारोबार ने मुहाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। 2 मार्च को पुलिस की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी कोटपूतली निवासी गौरव गुर्जर है जबकि दूसरा आरोपी ढाई लाख रुपए की फिरौती लेने वाला जीतराम बैरवा है। अपहरण की घटना और फिरौती मांगने वाले सभी आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिल चुकी है। पुलिस अलग अलग ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."