Explore

Search

November 1, 2024 5:01 pm

गज़ब हो गया यह तो…द्वाराचार के बाद फेरे से पहले ही दुल्हा हो गया गायब..तरह तरह की लग रही कयासें

1 Views

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक शादी समारोह में बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है जिसे लेकर गांव के लोग दंग है। द्वारचार और जयमाल कार्यक्रम के बाद शादी के मंडप से दूल्हे के अचानक फरार हो जाने से दुल्हन और उसके परिजनों के होश ही उड़ गए। वर और कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हे की कई घंटे तक खोजबीन की लेकिन कहीं उसका कोई पता नहीं चल सका। आखिर में इस मामले की तहरीर कोतवाली में दी गई है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर दूल्हे की तलाश शुरू कर दी है।

हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नायकपुरवा गांव में यह अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गोरेलाल की बेटी वंदना की शादी चित्रकूट के कर्वी में नीरज पुत्र प्रमोद के साथ तय हुई थी। पिछले दिनों नीरज बारात लेकर शादी करने यहां गांव आया था। कन्या पक्ष के लोगों ने बारातियों की आवभगत और स्वागत सत्कार किया। टीका, चढ़ावा और जयमाल सहित अन्य सभी रस्मेंं विधि विधान के साथ सम्पन्न कराई गई। भंवरी के कार्यक्रम में देरी के कारण दूल्हा अपने साथियों के साथ जनवासे आ गया।

इसी बीच शादी के मंडप में सात फेरे लेने का मुहूर्त आया तो कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हे को बुलवाया। इसी बीच अचानक दूल्हे गायब हो गया। परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन कहीं भी उसका कोई सुराग नही लग सका। दूल्हे के फरार हो जाने से दुल्हन और उसके परिजनों की खुशियों में सन्नाटा छा गया। दूल्हे के पिता ने इस मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

दूल्हे का मोबाइल स्विच आफ, पुलिस तलाश में जुटी

सात फेरे लेने से पहले दूल्हे के गायब होने के मामले की सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी को दी गई जिस पर पुलिस ने दूल्हे के मोबाइल फोन नम्बर को सर्विलांस में लगाया। शुरू में इसकी लोकेशन शादी समारोह के आसपास मिली लेकिन इसके बाद मोबाइल स्विच आफ हो गया। कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर दूल्हे की खोजबीन कराई जा रही है।

दुल्हन के परिजन ने दूल्हा के परिजनों पर लगाए आरोप

लड़की पक्ष ने आरोप लगाया कि सवा लाख रुपये व बाइक के चक्कर में वर पक्ष ने दूल्हे को भगा दिया है। इस घटना के बाद दुल्हन बदहवाश है। जबकि दूल्हे का पिता प्रमोद और परिजन कन्या पक्ष के यहां अभी डेरा डाले है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."