कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शादी के मंडप में फेरे लेने के बाद दुल्हन ने यूपी बोर्ड के एग्जाम देने एग्जाम सेंटर पहुंची तो मौजूद टीचर दंग रह गए। संस्कृत का पेपर देने के बाद दुल्हन कीं विदाई हुई। दुल्हन का ये फैसला देख बाराती भी कई घंटे रुके रहे। वही दुल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन का पेपर होने तक इंतजार करता रहा।
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना के ग्राम इगोहटा के लक्ष्मी चंद पालीवाल इंटर कालेज की इण्टर की छात्रा स्नेहा शुक्ला की मंगलवार कीं रात शादी थीं। शादी के मंडप में दुल्हन ने दूल्हे राजा के साथ सात फेरे लिए। बुधवार को विदा होने की घड़ी आई तो दुल्हन ने यूपी बोर्ड के संस्कृत का पेपर पहले देने का फैसला किया।
संस्कृत का था पेपर
बताते है कि आज संस्कृत विषय का पेपर था। रात को धूमधाम से बारात आई, द्वारचार, चढ़ावा, जयमाल के बाद फांवरे पड़ी इसके बाद छात्रा परीक्षा केन्द्र पहुंचीं और पेपर दिया। पेपर देने के बाद बारात के साथ स्नेहा की विदाई की गई। स्नेहा ने बताया कि आगे के पेपर भी वह ससुराल से आकर देगी।
गौरतलब है कि इगोहटा निवासी संतोष शुक्ला की पुत्री पालीवाल इण्टर कालेज की इंटर की छात्रा है। मैनपुरी में शादी तय हो गई, इसके बाद परीक्षा की डेट आ गई। शादी की तिथि आगे ठीक नहीं बनती थीं तो परीक्षा के बीच ही शादी करना मजबूरी हो गई। लोग यह देखकर यही चर्चा कर रहे थे कि जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। बालिकाएं भी शिक्षा के प्रति जागरूक हो चुकी हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."