Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

श्रीलंका से मंगाये गये रुद्राक्ष पौधे को मंदिर परिसर में किया गया रोपित

51 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के सकतपुर गांव में श्रीलंका से रुद्राक्ष के पौधे मंगवाकर शिव मंदिर परिसर में रोपित किये जाने से क्षेत्रवासियों में प्रसन्नता का माहौल है।

मिली जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम सकतपुर में जीर्ण शीर्ण पड़े शिवाला घाट मंदिर का नवनिर्माण कराया गया है। भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ तो विधिवत शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कराकर प्रतिमा स्थापना की गयी तथा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर गांव के ही श्याम तिवारी ने मंदिर परिसर में रुद्राक्ष के पौधे रोपित करने का आश्वासन दिया। अपने क्षेत्र के मंदिर में पवित्र रुद्राक्ष के पौधे रोपित किये जाने की सूचना से क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल था। अंतत: रुद्राक्ष के चार पौधे मंदिर परिसर में विधिवत पूजन अर्चन करके रोपित किये गये तथा उसमें श्याम तिवारी द्वारा लाये गये सात पवित्र नदियों का जल भी डाला गया। श्री तिवारी ने बताया कि इन पौधों को श्रीलंका से मंगवाया गया है। उन्होंने मंदिर में त्रिशूल लगवाने का भी आश्वासन दिया। इस मौके कर उमेश चन्द्र मिश्र, संजय मिश्र, रंगनाथ तिवारी, श्याम किशोर मिश्र, ओमप्रकाश तिवारी, जगदीश विश्वकर्मा प्रधान, विजय कुमार तिवारी, राम छबीले तिवारी, विनय मिश्रा, सीताराम अवस्थी, राकेश तिवारी, राम बिहारी मिश्र आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़