Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

इस छोरी ने रेतीली जमीन पर खेला क्रिकेट, धुंआधार बल्लेबाजी देखकर आप भी फैन हो जाएंगे, वीडियो ? देखिए

30 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

बाड़मेर। भारत में टैलेंट की कमी नहीं। बस, जरूरत है तो उस टैलेंट को निखारने की! सोशल मीडिया पर जब किसी ने राजस्थान के बाड़मेर की एक 14 वर्षीय लड़की का वीडियो पोस्ट किया, तो वह इंटरनेट पर छा गया। इस क्लिप में बच्ची रेतीली पिच पर बल्लेबाजी करते हुए इतने जबरदस्त शॉट्स लगा रही है कि कई यूजर्स बोलने लगे कि उसमें सूर्यकुमार यादव की झलक नजर आ रही है। अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीतने वाली इस बच्ची का नाम मूमल मेहर का है, जो 8वीं कक्षा में पढ़ती हैं जिसके पिता एक किसान हैं। यह वीडियो तब फिल्माया गया था जब वह अपने स्कूल में क्रिकेट खेलने के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थी। दरअसल, मूमल शिव शेरपुरा कानासर गांव की रहने वाली है और वह बकरियां भी चराती है।

बैटिंग में सूर्यकुमार यादव की झलक

यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है, जिसे ट्विटर पर @SwatiJaiHind सहित तमाम यूजर्स ने पोस्ट किया। स्वाति ने कैप्शन में बताया- यह वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है। जिस तरह यह बेटी शॉट्स लगा रही है उसकी बैटिंग में सूर्यकुमार यादव की झलक है। ऐसे टैलेंट को प्रमोट कर अच्छी ट्रेनिंग मिलनी चाहिए। अशोक गहलोत जी (@ashokgehlot51), इस बच्ची के टैलेंट को सही मंच दिलाएं जिससे ये एक दिन देश की जर्सी पहने।

रिपोर्ट्स के अनुसार, मूमल सूर्यकुमार यादव की फैन हैं। वे रोज 3-4 घंटे सूर्य कुमार की बैटिंग देखती हैं, और उनकी तरह खेलने का प्रयास भी करती हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़