किरण कश्मीरी की रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जया बच्चन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उँगली दिखाते हुए दिख रहीं हैं। इस वीडियो को लेकर भाजपा ने जया बच्चन की निंदा की है। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स भी उनकी आलोचना कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो गुरुवार (9 फरवरी, 2023) का है। राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान कॉन्ग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल ने सभापति के निर्देशों का पालन नहीं किया। इसको लेकर उन्हें बजट सत्र के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद जया बच्चन कॉन्ग्रेस सांसद के समर्थन में बात कर रहीं थीं। इसी दौरान उन्होंने सभापति को उँगली दिखाते हुए टिप्पणी की।
जया बच्चन जी रंगमंच और लोकतंत्र के सर्वोच्च मंच का अंतर रखिए!
युवा पीढ़ी आपका अनुसरण करती है।@samajwadiparty pic.twitter.com/oIP92B0Fbj
— Arun Sao (@ArunSao3) February 12, 2023
जया बच्चन की इस हरकत को लेकर भारतीय जनता पार्टी जमकर आलोचना कर रही है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सांसद अरुण साव ने लिखा है, “जया बच्चन जी रंगमंच और लोकतंत्र के सर्वोच्च मंच का अंतर रखिए। युवा पीढ़ी आपका अनुसरण करती है।”
बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता अयज सहरावत ने लिखा है, “राज्यसभा सांसद (जया बच्चन) का व्यवहार शर्मनाक है।”
राजस्थान बीजेपी के नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने लिखा, “अहंकार में चूर जया बच्चन राज्यसभा में उप-राष्ट्रपति को उँगली दिखा रही हैं। लोकतंत्र के मंदिर में ऐसे लोग कैसे आ जाते हैं?”
भाजपा प्रवक्ता अनुजा कपूर ने कहा है, “जैसी पार्टी वैसे ही संस्कार। जया बच्चन जी कम से कम आप पद की तो गरिमा रख लेतीं।”
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सलाहकार कंचन गुप्ता ने ट्वीट कर कहा है, “उस मौके की याद आ गई जब जया बच्चन ने नेहरू खानदान पर तल्ख टिप्पणी की थी। यूपीए सत्ता में थी। अमिताभ बच्चन माफी माँगने के लिए दौड़ पड़े और हाथ से लिखा हुआ एक बयान जारी किया, जिसमें ‘वो राजा हैं, हम रंक हैं’ लिखा हुआ था।”
वहीं ट्विटर यूजर ने लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जी इस महिला को जीवन के 50 से अधिक वर्ष झेलने के लिए श्री अमिताभ बच्चन जी को भारत रत्न दे दीजिए। बड़े बुजुर्ग कह गए हैं आधुनिक और ज्ञानी होना एक सामान्य बात है। लेकिन संस्कारी और मर्यादित होना श्रेष्ठ मनुष्यता का पर्याय है।”
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."