Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 7:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

गजब तरीका तस्करी का ; तस्करों के इस अंदाज से पुलिस भी चौंक गई

38 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुरः यूपी के कानपुर में कमिश्नरेट पुलिस और एसटीएफ ने तीन तस्करों के पास से 17 किलोग्राम चरस बरामद की है। चरस की कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। तस्कर नेपाल से कार में रखे स्पीकर में छिपाकर चरस ला रहे थे। मुखबिर की सटीक सूचना पर एसटीएफ और कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर ग्रीनपार्क के पास से चरस तस्करों को दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि तस्कर कानपुर, कानपुर देहात और उसके समेत आसपास के जिलों में खपाने की तैयारी में थे। मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के नेटवर्क को पुलिस खंगाल रही है।

एसटीएफ को सटीक सूचना मिली थी कि नेपाल से मादक पदार्थों की तस्करी कर यूपी के विभिन्न जिलों से होते हुए कानपुर लाई जा रही है। एसटीएफ और कानपुर की कोतवाली पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई। कानपुर के ग्रीनपार्क के 10बी और 10 सी गेट के पास एक संदिग्ध गाड़ी को रोक लिया गया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो पता चला कि स्पीकर के अंदर तस्करों ने चरस छिपाकर रखी थी।

कानपुर देहात के रहने वाले हैं

पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम अमित कुमार, शिवम कश्यप और सूरज कुमार बताया है। तीनों तस्कर कानपुर देहात जिले के रहने वाली हैं। तस्करों ने पुलिस को बताया कि कानपुर देहात के सिठऊपुरवा के रामवीर उर्फ बउआ ने नेपाल से किसी कैरियर के माध्यम से चरस मंगाई थी। जिसको हम स्पीकर के बॉक्स में रखकर गाड़ी खड़ी कर रामवीर का इंतजार कर रहे थे। चरस की बट्टियों की तौल की गई, तो 16 किलो 500 ग्राम चरस निकली है।

नेपाल से करता है कारोबार

तस्करों ने पुलिस को बताया कि रामवीर का मादक पदार्थों का बड़ा कारोबार है। उसका नेटवर्क पूरे कानपुर-बुंदेलखंड में फैला हुआ है। आसपास के सभी जिलों में उसके एजेंट मौजूद हैं। कानपुर देहात से आसपास के सभी जिलों में चरस की सप्लाई की जाती है। रामवीर नेपाल से मादक पदार्थों के खेप मंगाता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़