राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों का सिलसिला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के देवरिया से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, क्रिकेट कोच का प्रशिक्षु खिलाड़ी से तेल मालिश कराते तथाकथित वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को जांच के लिये एक जांच समिति का गठन किया है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार देर शाम को बताया कि जिलाधिकारी ने रविंद्र किशोर शाही स्टेडियम, देवरिया के छात्रावास में क्रिकेट कोच अब्दुल अहद द्वारा तथाकथित खिलाड़ी/प्रशिक्षु से मालिश कराये जाने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय जाँच समिति का गठन किया है। यह समिति तीन दिनों के भीतर प्रकरण से संबंधित सभी पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। समिति में सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सदस्य नामित किए गए है।
उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी। उधर, नाबालिग प्रशिक्षु खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि कोच गालियां देते हैं।
आरोपी क्रिकेट का कोच अब्दुल अहद का कहना है कि बैडमिंटन खेलने के कारण उसके कमर में दर्द हो रहा है। उससे तेल से मालिश करा लिया था। उसे प्रताड़ित नहीं किया है। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजनारायण ने बताया कि वह उस क्रिकेट के खिलाड़ी से दवा लगवा रहे थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."