चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम के आदेश के बाद यहां बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के सगे भतीजे समेत नौ लोगों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज कराया गया है।
गोंडा में मो.सिविल लाइन मौजा छावनी में नजूल भूमि गाटा संख्या-135 मि./2.00 एकड़ व गाटा संख्या-133 मि./ एक एकड़ जमीन है, जो सरकार के आधीन है। यह बेशकीमती भूमि, रुद्रपुर विसेन गांव निवासी सदानंद पुत्र गोकरन, दरियापुर हरदौपट्टी निवासी अर्जुन प्रसाद, अयोध्या प्रसाद, काशीराम पुत्र सीताराम, उमादेवी पत्नी रामबहादुर, जगदीश प्रसाद, जगदेव और वासुदेव पुत्रगण साधू ने सांसद बृजभूषण सिंह के भतीजे सुमित सिंह पुत्र शशि भूषण सिंह के नाम बैनामा कर दिया।
गोंडा नगर पालिका परिषद के नजूल निरीक्षक का कहना है कि इस बेशकीमती जमीन बेचने के लिए इन लोगों के पास कोई बैनामा और खरीदने का विधिक अधिकार भी नहीं है। फिर भी नजूल की बेशकीमती जमीन को फर्जी दस्तावेज के सहारे बेचा गया है और उसमें सांसद के भतीजे ने कब्जा कर अवैध निर्माण भी कराया है। इस मामले की जांच के बाद सरकारी जमीन का बैनामा करने वाले और खरीदने वाले सांसद के भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सांसद के भतीजे दक्षायनी इन्टरप्राइजेज के मालिक है। इस मामले को लेकर प्रशासन ने जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट के बाद डीएम उज्ज्वल कुमार ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। नगर पालिका परिषद गोंडा के नजूल निरीक्षक रघुनाथ तिवारी ने इस मामले की तहरीर कोतवाली में दी, जिस पर कोतवाली पुलिस ने सांसद के भतीजे सुमित सिंह समेत नौ लोगों के खिलाफ धारा-419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है। इस कार्रवाई से आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है।
सांसद के भतीजे के अवैध निर्माण पर चला था बुलडोजर
बताते हैं कि सांसद के भतीजे ने फर्जी दस्तावेज के सहारे सरकारी बेशकीमती जमीन का बैनामा अपनी कंस्ट्रक्शन कम्पनी दक्षायनी इंटरप्राइजेज के नाम कराया था। जमीन पर अवैध कब्जा कर बाउन्ड्रीवाल खड़ी की गई थी, जिसे लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन के निर्देश पर पिछले माह अवैध रूप से बनाई गई बाउन्ड्रीवाल और अन्य निर्माण पर बुलडोजर चलवाया गया था।
इस कार्रवाई के बाद अब सांसद के भतीजे समेत नौ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."