Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

फूलों की होली व मयूर नृत्य देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक, भजनों पर थिरके लोग ; वीडियो ? देखिए

41 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

राधाकुण्ड। सांस्कृतिक मंच पर धमाकेदार एक से बढ़कर एक गीताें व नृत्य की प्रस्तुति ने वातावरण भक्तिमय बना दिया। जब राधाकृष्ण की फूलों की होली और मयूर नृत्य प्रस्तुत किया तो पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भावनृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शनिवार को राधाकुण्ड की राधानगर कॉलोनी में श्री राधा प्रेम भिकारी के विग्रह महोउत्स्व व मंदिर उद्धघाटन में फूलों की होली व मयूर नृत्य व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक ठाकुर मेघ श्याम सिंह रघुनाथ दास गद्दी के महंत बाबा केशवदास, वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्र विनोद कौशिक, पंडित विष्णु गोस्वामी आदि ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VDQU5umz3gA[/embedyt]

मंदिर संस्थापक स्वरूप दास बाबा महाराज ने बताया कि श्री राधा प्रेम भिकारी मंदिर में विग्रह का उद्घाटन किया गया जिसमें विभिन्न संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन कर बसंत उत्सव मनाया गया है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय कलाकार हरिशंकर शुक्ला की मधुर प्रस्तुति ने समां बांध दिया, जिसमें हरे बांस छाए.., हरयाली के गोरे-गोर हाथ.., मनभांवर सिया जी के संग.., अरी-अरी बेटी प्यारी रानी.., कउने देश का गजरा.., ऐसे बरखा में बदरिया घनघोर.. गीतों पर जुग-जुग जियो हो ललनवा.. सोहर की खूब सराहना हुई और गीतों के भावों को प्रकट किया। मयूर नृत्य और फूलों की होली ने खूब समा बांधा। भावपूर्ण कलात्मक नृत्य व फूलों की होली से वातावरण कान्हामय हो गया। कार्यक्रम में मनोहारी भावपूर्ण नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर लिया।

इस अवसर पर विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह, रघुनाथ दास गद्दी के महंत बाबा केशवदास, भजहरि बाबा, स्वरूपदास बाबा, गोविंद देवनाथ, पंडित विष्णु कांत गोस्वामी, चंद्रविनोद कौशिक, प्रकाश गौड़, अंतर्राष्ट्रीय कलाकार हरिशंकर शुक्ला, मदन देवनाथ, पुलक देवनाथ, डॉ. के.गोपाल, बृजमोहन दास, गोविंद दास, आदि मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़