Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

“योगीजी नहीं मिले तो बच्चों संग दे दूंगी जान” : गोरखनाथ मंदिर पर 4 दिनों से बैठी महिला क्यों ऐसी प्रतीज्ञा किए है? पढ़िए इस खबर को

35 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

गोरखपुर। सीएम योगी से मिलने के लिए एक महिला चार दिनों से गोरखनाथ मंदिर के बाहर सड़क पर बैठी है। उसकी गोद में दो मासूम बच्चे भी हैं। एक तीन साल का बेटा है और एक 9 महीने की बेटी। महिला कौशांबी जिले से इंसाफ पाने की उम्मीद लिए आई है। इससे पहले वे दो दिन सीएम योगी से मिलने के लिए लखनऊ में भी सड़क पर बैठी रही। लेकिन, वहां उसे गोरखपुर जाकर सीएम से मिलने की सलाह देकर भेज दिया गया।

हालांकि, यहां आकर उसने मंदिर प्रशासन से मुलाकात कर अपना दर्द साझा किया। महिला का कहना है, मंदिर प्रशासन ने भी उसे सीएम योगी से मिलकर गुहार लगाने की सलाह दी है। अब पीड़ित महिला का कहना है कि ​अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वे दोनों मासूम बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे देगी।

जिससे जमीन खरीदी उसकी बदमाश ने हत्या कर दी

कौशांबी जिले के मंजनपुर की रहने वाले मनीष पांडेय की पत्नी कविता देवी कहती हैं, ”मेरे पति की दिमागी हालत ठीक नहीं है। मैंने कौशांबी में ननकर सोनकर नाम के व्यक्ति से 55x 26 का एक जमीन खरीदी थी। लेकिन, वहीं का एक व्यक्ति अरविंद यादव हमारी जमीन हड़पना चाहता है। वह नहीं चाहता था कि मैं उससे जमीन खरीदूं। इससे नाराज होकर उसने ननकर सोनकर की हत्या कर दी।”

पुलिस मुझे थाने से भगा देती

”हत्या का केस भी दर्ज हुआ। केस की पैरवी के दौरान अरविंद ने मुझे और मेरे 3 साल के बेटे को मारपीट कर लूटपाट किया। मैंने पुलिस से शिकायत की। सीओ ने विवेचना की। 3 साल के बेटे के बयान पर पुलिस ने मारपीट और लूटपाट का केस भी दर्ज किया। लेकिन, आरोपी अरविंद पर कोई कार्रवाई नहीं की। जब मैं पुलिस के पास जाती हूं तो वह मुझे भगा देते हैं। कोई अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है।”

अरविंद ने पूरा प्रशासन खरीद लिया है

”आरोपी अरविंद ने पूरा प्रशासन खरीद लिया है। वह धमकी देता है योगी से लेकर मोदी तक मेरी शिकायत कर दो, लेकिन मेरा कुछ नहीं होगा। अरविंद के डर से मेरे पति 3 महीने पहले घर छोड़कर कहीं चले गए हैं। क्योंकि अरविंद उन्हें भी मारने के लिए ढूंढ रहा है। अब मेरे पास इंसाफ के लिए कोई रास्ता नहीं बचा तो मैंने सीएम योगी से मिलने की ठानी। पहले मैं शनिवार को लखनऊ गई। दो दिन वहां भी रही। लेकिन, लखनऊ से मुझे गोरखपुर भेज दिया गया। सोमवार को मैं गोरखपुर पहुंची।”

दो दिन और करूंगी इंतजार

”यहां भी मैंने मंदिर में तिवारीजी से मुलाकात की। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्रीजी आएंगे तो उनसे मिलकर अपनी गुहार लगाना। मैं यहां गोरखनाथ मंदिर के बाहर सड़क पर खुले आसमान के नीचे अपने बच्चों को लेकर 4 दिनों ​से बैठी हूं। दो दिन और इंतजार करूंगी। इसके बाद भी अगर इंसाफ नहीं मिला तो ट्रेन के आगे कूदकर बच्चों संग जान दे दूंगी।

गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, गुरु गोरक्षनाथ का लिए आशीर्वाद

हालांकि, बुधवार की शाम सीएम योगी दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंच गए। सीएम सिद्धार्थनगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधा गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन- पूजन किया। साथ ही अपने गुरु ब्रम्ह्लीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेक उनका आशीर्वाद लिए।

फिलहाल मुख्यमंत्री का गोरखपुर में कोई कार्यक्रम तय नहीं है। जबकि, आज यानी कि बुधवार को उन्हें दो कार्यक्रमों में शामिल होना था। साथ ही नेपाल से अयोध्या जा रही शालिग्राम रथ शिला का स्वागत करना था। लेकिन, मंगलवार को अचानक उनका प्रोग्राम कैंसिल हो गया और वे नहीं आ पाए।

सुबह जनता दरबार लगाएंगे सीएम योगी

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम आज रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में ही करेंगे। गुरुवार की सुबह सीएम योगी मंदिर में जनता दरबार लगाएंगे। जहां वे दूर- दराज से आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुन उन्हें मदद का भरोसा दिलाएंगे। ऐसे में उम्मीद है कि कौशांबी से मिलने पहुंची महिला की भी सीएम योगी से मुलाकात हो सकती है और उसे न्याय भी मिलने की उम्मीद है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़