मेघा तिवारी की रिपोर्ट
रजौली( बिहार )। एसडीओ आदित्य कुमार पियूष द्वारा अवैध गिट्टी डंपिंग यार्ड पर की गई छापेमारी। कई महीनों से संचालित था अवैध कारोबार।
अनुमंडल कार्यालय स्थित अवैध गिट्टी डंपिंग यार्ड ने एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के निर्देश पर खनन विभाग द्वारा शुक्रवार को छापेमारी की गई। इस दौरान एसडीपीओ विक्रमशिला खनन निरीक्षक अमित कुमार व अपूर्व सिंह के अलावा रजौली थाना में पद स्थापित एसआई अरुण पासवान व पीएसआई निवास कुमार के अलावे बल बल मौजूद रहे।
इस धंधे में संलिप्त लोगों में झारखंड के विभिन्न स्थानों से बिना चालान के गिट्टी डंपिंग कर इस इलाके में ज्यादा कीमत पर बेचा करते थे। इसमें प्रतिदिन दर्जनों ट्रकों से जेसीबी के सहारे गिट्टी को उतारकर ढेर लगाया जाता था। सिर्फ ट्रैक्टरों के सहारे अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांव में सप्लाई किया जाता था। इससे बिहार सरकार के राजस्व प्रतिदिन चुना लगाया जा रहा था।
एसडीओ ने बताया कि विगत दिनों से अवैध गिट्टी के डंपिंग को लेकर गुप्त सूचना मिली। शुक्रवार की सुबह खनन निरीक्षक अपूर्व सिंह स्थाई पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई। इस दौरान दर्जनों जगह भारी मात्रा में पाया गया। वहीं एक एवं एक ट्रक पर लदी कैंपस में पाया गया। एसडीओ ने बताया कि खनन विभाग को अवैध गिट्टी लदे वाहन के ढेरों को जप्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके लिए वाहन से जेसीबी के अलावा अन्य जरूरी संसाधनों को उपलब्ध करा दिया गया है।
खनन निरीक्षक ने बताया कि अवैध गिट्टी में संचालित लोगों की पहचान उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने सदैव ही जनता हित के लिए निस्वार्थ भाव से एवं ईमानदारी से कार्य किया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."