पाटेश्वर शुक्ल की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी । खीरी में ‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं’ के अंतर्गत दहेज उन्मूलन, बाल-विवाह रोकने, लैंगिक समानता के लिए संदेशों का प्रचार-प्रसार करने, इसे जीवन में उतारने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में हस्ताक्षर अभियान चला। शुभारंभ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने स्वयं हस्ताक्षर कर किया।
अभियान में विधायक योगेश वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, मंजू त्यागी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, अमरीश सिंह, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल सिंह, एडीएम संजय सिंह सहित करीब दो दर्जन जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रमुखता से प्रतिभाग करते हुए न केवल हस्ताक्षर किए बल्कि बेटियों के लिए अपने संदेश भी लिखें।
कार्यक्रम का सफल संयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी ने कहा कि सभी को संकल्प लेना चाहिए कि जन्म से पूर्व लिंग परीक्षण का विरोध करेंगे। बेटा एवं बेटी में भेद करने वाली हर सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार करेंगे। कन्या के जन्म का स्वागत करते हुए हर एक बेटी को पढ़ायेंगे। समुचित पोषण एवं गरिमामय व सशक्त जीवन प्रदान करने में सहायक होंगे और इस प्रतिज्ञा के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में सम्मिलित होते हुए अपना समर्थन प्रदान करते हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."