Explore

Search
Close this search box.

Search

16 January 2025 6:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

उच्च माध्यमिक विद्यालय परशुरामद्वारा जयपुर में हुई जरूरतमंद बच्चों के लिए “खिलौना बैंक” व “स्टेशनरी बैंक” की स्थापना

34 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

जयपुर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परशुरामद्वारा, जलमहल के सामने जयपुर में CWSN व जरूरतमंद बच्चों के लिए “खिलौना बैंक” व “स्टेशनरी बैंक”की स्थापना की गई.संस्था प्रधान कैलास गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय विद्यालय में CWSN व जरूरतमंद बच्चों के लिए *”खिलौना बैंक”* व *”स्टेशनरी बैंक”* की स्थापना की गई है.

उन्होंने आम जन से आग्रह किया है इस दिशा में आप लोगो के सहयोग की महती आवश्यकता है। जिन घरों में बच्चे बड़े हो गए हों अर्थात जिन घरों में बच्चों ने आयुवृद्धि के साथ खिलौनों से दूरी बना ली हो तो आपके लिए अनुपयोगी हो चुकी उन खिलौना सामग्री को आप हमें मुहैया करवाइए।आपके द्वारा प्रदत्त इस सामग्री को हम हमारे विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों की शिक्षा को आनंददायक बनाने के लिए “खिलौना बैंक” बना रहे हैं। आपके द्वारा प्रदत्त हमारे द्वारा संकलित इन नए पुराने खिलौनों से हमारे नन्हे मुन्ने खेलेंगे इससे उनकी विद्यालय में नियमितता भी बनी रहेगी। ठीक इसी पैटर्न पर हम ” स्टेशनरी बैंक” बना रहे हैं जो शिक्षण सामग्री/स्टेशनरी आपके लिए अनुपयोगी हो गई हो परंतु हमारे बच्चों के उपयोग में लेने योग्य हो तो आप हमें मुहैया कराकर अनुगृहीत करें। आपके द्वारा प्रदत्त सामग्री को हम जरूरतमंद बच्चों के हितार्थ उपयोग में लेंगे।आपके या आपके किसी परिचित के बच्चे के जन्मदिन, बड़ों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, किसी त्यौहार, उत्सव इत्यादि पर भी आप खिलौने, स्टेशनरी विद्यालय को उपलब्ध करा सकते हैं। आप सबका छोटा छोटा सहयोग जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में निश्चित रूप से सहयोगी साबित होगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़