Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:25 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बिहार और उत्तर प्रदेश के तीन रोटरी क्लबों ने किया इण्टर डिस्ट्रिक्ट/इण्टर क्लब मीटिंग का आयोजन

47 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी के दो अलग-अलग प्रांतों बिहार के रोटरी क्लब बेतिया सेन्ट्रल,डिस्ट्रिक्ट – 3250 एवं उत्तर प्रदेश के रोटरी क्लब देवरिया सेन्ट्रल और रोटरी क्लब कुशीनगर, डिस्ट्रिक्ट 3120 ने ‘ इण्टर डिस्ट्रिक्ट/इण्टर क्लब मीटिंग का आयोजन एबीएस होटल,देवरिया में किया। इस बैठक का उद्देश्य रोटरी सदस्यों के बीच आपसी मेलजोल एवं सामाजिक कार्यों में नए विचार, योजनाओं एवं उपलब्धि के विषय में चर्चा करना था।

सर्वप्रथम आयोजक रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल ने रोटरी क्लब बेतिया सेन्ट्रल और रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों का बुके प्रदान कर स्वागत किया इसके पश्चात क्लबों द्वारा आपस में रोटरी फ्लैग एक्सचेंज किया गया।इसके बाद क्लबों ने अपने-अपने क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी एक दूसरे से सांझा की जिससे सभी को कुछ नई जानकारी मिली।इस दौरान क्लबों के बीच कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई जिसमें रोटरी की पब्लिक इमेज की मजबूत करने और क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से वास्तविक जरूरतमंदों को लाभ देने पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया।

उपस्थित क्लबों ने इस बात पर सहमति जताई कि इस तरह की मीटिंग के माध्यम से हमें एक दूसरे से सीखने का अवसर मिलता है और रोटरी के आपसी सदभाव का उद्देश्य भी पूरा होता है।

कार्यक्रम के अंत मे रोटरी क्लब देवरिया सेन्ट्रल द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका आभार व्यक्त किया गया।इसके पश्चात रोटरी क्लब देवरिया सेन्ट्रल और रोटरी क्लब बेतिया सेन्ट्रल ने सड़क पर इस ठंड के मौसम में भी अपने परिवार का भरण पोषण करने लिये रात को रिक्शा चलाने वालों को कम्बल वितरित किया गया।

इस मीटिंग में रोटरी क्लब देवरिया के अध्यक्ष अतुल बरनवाल, सचिव मुरली मनोहर सिंह ,उपाध्यक्ष डॉ विपिन बिहारी शर्मा,चार्टर अध्यक्ष अखिलेन्द्र शाही,पूर्व अध्यक्षअरुण बरनवाल,नितिन बरनवाल ,सदस्य नवनीत अग्रवाल,रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष डॉ एम एच खान,सचिव वाहिद अली,कोषाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी,रोटरी क्लब बेतिया सेन्ट्रल के अध्यक्ष राजेश रंजन,सचिव राघव कुमार,पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव,सदस्य सुनील कुमार उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़