Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस चौकी के बगल में पान मसाले के साथ यहां गांजे की भी होती है बिक्री और पुलिस को खबर तक नहीं !

33 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

कौड़िया,गोण्डा। स्थानीय थाने के आर्यनगर चौकी क्षेत्र में चौकी के बगल खुलेआम गांजे का अवैध कारोबार हो रहा है। जहाँ पान-मसाले की दुकान से गांजे की अवैध बिक्री हो रही है। यहाँ 60 से 70 रुपये में खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है। इस गांजे की खुलेआम बिक्री का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस सब कुछ जानते हुए मौन है और नशे का व्यापार करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जबकि यह दुकान आर्यनगर चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित बताई जाती है।

बताते चलें कि कौड़िया थाना अन्तर्गत आर्यनगर चौकी क्षेत्र के आर्यनगर में व्यापक पैमाने पर गांजा और स्मैक की बिक्री का अवैध कारोबार पुलिस प्रशासन के संरक्षण में काफी फलफूल रहा है। सूत्रों की मानें तो स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से हो रहे इस खेल में पुलिस जहां मोटी रकम ऐंठ रही हैं,वहीं युवा पीढ़ी नशे के गिरफ्त में आ रही है।

शहर से गांव तक जाल फैलाने वाले यह अवैध कारोबारी प्रतिदिन लाखों रुपये का वारा न्यारा कर रहे हैं। कस्बे के अति व्यस्त इलाके में इन दिनों गांजा और स्मैक का कारोबार तेजी से हो रहा है।

हैरतअंगेज बात यह है कि आर्यनगर पुलिस चौकी के बगल स्थित एक पान मसाले की दुकान पर सुबह से देर रात तक यह खेल चलता रहता है यहाँ 60 से 70 रुपये में खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है और पुलिस सब कुछ जानते हुए मौन साधे हुए है और नशे का व्यापार करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस अवैध गांजे की खुलेआम बिक्री का वीडियो वायरल हो रहा है।

युवाओं को नशे के जाल में फंसाने वाले अवैध कारोबारी इसी के साथ ही क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध गांजा बिक्री के दर्जनों अड्डे चलाने के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी व्यापक पैमाने पर सप्लाई कर रहे हैं। मालूम हो कि पुलिस भले ही इस काले कारोबार से अंजान बनी हुई है, मगर कारोबारी इस बात का दावा करते हैं कि पुलिस की कृपा उन पर बनी हुई है इसलिए उनका कोई बाल बांका नहीं कर सकता है।

स्थानीय नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से गोपनीय जांच कराकर इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने एवं दोषियों को दंडित करने की मांग की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़