आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकास खण्ड परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में बसन्त पंचमी पर्व के मद्देनजर विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
बतौर मुख्यातिथि के रूप में रहे महाविद्यालय के प्रबंधक व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह तथा कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय कुमार सिंह ने माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।
महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, एकांकी नाटक, लोकनृत्य, कव्वाली एवं भाषण की बहुत ही सुंदर व मनमोहक प्रस्तुति किया। जिसे देखकर दर्शकों ने करतल ध्वनि से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
महाविद्यालय प्रबन्धक ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं द्वारा की गई प्रस्तुति की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम अतिसुन्दर कहते हुये कहा कि बच्चों को सर्वगुण सम्पन्न होना चाहिये। इसके लिए सभी छात्र छात्राओं को कोर्स के अलावा सामान्य ज्ञान, खेलकूद समेत अन्य तमाम तरह के मनोरंजन के संशाधनों में भी रुचि रखना चाहिए जिससे सभी का शारिरिक व मानसिक विकास हो सके।
इस दौरान कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 सीमा तिवारी की मेहनत परिश्रम व लगन की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद दिया।
इसी क्रम में विधायक अजय सिंह, प्राचार्या बीना सिंह, मुख्य नियंता डॉ0 शिवप्रकाश सिंह, समेत अन्य तमाम वक्ताओं ने अपने अपने वक्तव्य दिए।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या बीना सिंह, डॉ0 श्रेयशी ठाकुर, डॉ0 एस पी सिंह, डॉ0 हरेन्द्र सिंह यादव, डॉ0 सीमा तिवारी, राजीव शुक्ला, विक्रांत शुक्ला, सन्दीप सिंह मोनू, सीपी सिंह, डॉ0 अरुण सिंह, टीके सिंह, सोमू सिंह, कुँवर बहादुर सिंह, धर्मराज सिंह, सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."