Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 11:10 am

समाज सेवा एवं सेवाभावी के लिए Dks के डॉ हेमंत शर्मा को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान

54 पाठकों ने अब तक पढा

प्रकाश पुंज पांडे की रिपोर्ट

रायपुर छत्तीसगढ़। Dks पीजीआई एवं रिसर्च सेंटर रायपुर में पदस्थ डॉ हेमंत कुमार शर्मा सह. प्राध्यापक एवं उपअधीक्षक को 26 जनवरी 2023 के दिन कलेक्टर रायपुर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है । यह सम्मान डॉ शर्मा के समाज सेवा एवं सेवा भावी के कारण प्रदान किया गया है।

डॉ शर्मा पिछले 17 वर्षों से मेडिकल कॉलेज रायपुर एवं डी.के.एस. पी.जी.आई. एवं आर.सी. रायपुर में चिकित्सा शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। छत्तीसगढ़ के विभिन्न दूरस्थ जिलों से आने वाले गरीब एवं आदिवासी मरीजों, जो इलाज के लिए आते हैं, कई लोगों के पास राशन कार्ड एवं आधार कार्ड ना होने के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाता है । पैसे के अभाव में समय सीमा में इलाज ना रुके, इसलिए डॉ शर्मा अपने अथक प्रयासों से शहर के विभिन्न उद्योगपति एवं समाजसेवियों के माध्यम से ऐसे मरीजों को लगने वाली दवाई, खून, प्लाज्मा एवं अन्य ऑपरेशन में लगने वाले सामग्री की व्यवस्था कराने में अहम भूमिका निभाते हैं ।

डॉक्टर शर्मा छत्तीसगढ़ की जरुरत मंद जनता के प्रति दयालु और सहानुभूति रखते हैं । मरीजों के सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने के कारण हॉस्पिटल पब्लिक रिलेशन में काफी सुधार हुआ है। डी के एस के अधीक्षक के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट कार्य कर रहें है।

बस्तर ,रायपुर एवं सरगुजा क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियो दीपक बैज सांसद एवं विधायक रेखचंद द्वारा डॉ शर्मा को सम्मानित किया जा चुका है। बस्तर क्षेत्र से आने वाले आदिवासी एवं निर्धन मरीजों के लिए हमेशा इलाज कराने मदद के लिए एवं किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता पिछले कई वर्षों से प्रदान करते आ रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."