Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर मौसम बदल दिया 

48 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के अवसर पर गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया। इस दौरान हसपुरा दक्ष पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

निदेशक सत्यदेव राय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चों को मेहनत और लगन से पढ़कर स्कूल और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। सरस्वती आराधना के साथ वर दे वीणावादिनी वर दे गीत पर बच्चों के नृत्य पर कार्यक्रम की शुरूआत हुई। बच्चे अपने अभिभावकों के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया।

प्रबंधक अभिषेक सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों का पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने से उनका सर्वांगीण विकास होता है। हिमांचली कुमारी, रितिका रंजन, रितिका राज, बलवंत कुमार, प्रिया प्रितम, श्री कुमारी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिससे अभिभावक झूम उठे और तालियां बजाने को विवश हो गए। अदिति सुर्यवंशी और कृति राज ने कार्यक्रम का संचालन किया। अमित अमन, गजेंद्र पाल, न्रमता कुमारी सुफिया नाज, संगीता कुमारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़