इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया द्वारा तीन दिवसीय श्रमदान शिविर का समापन गुरुवार को बैतालपुर क्षेत्र के शहीद भगत सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज बरनई में युवा मण्डल अध्यक्ष विकास कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी व विशिष्ट अतिथि शहीद भगत सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद मल्ल की उपस्थिति रही।
74 वें गणतंत्र दिवस को संबोधित करते हुए ज़िला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने कहा कि हमारे देश के क्रांतिकारियों ने जो बलिदान देकर इस देश को आजाद कराया हम सभी को स्वतंत्र हो कर उन्मुक्त वातावरण में सांस लेने में समझ बनाया उन महापुरूषों की कुर्बानियों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके संकल्पो को आत्मसात करते हुए उनके पद चिन्हों पर चले।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शुभम त्रिपाठी ने कहा कि नागरिकों के प्रत्येक सकारात्मक कार्य से देश में सकरात्मकता बढ़ती है,स्वैच्छिक श्रम दान करना संविधान के मौलिक कर्तव्यों के प्रति हमारी आस्था को मजबूत करने का प्रभावी माध्यम है। राष्ट्रहित के कर्तव्य मार्ग पर सामूहिकता में युवा देश की एकता और अखंडता को सुदृढ़ करने का कार्य करता है।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक वकील गोंड व अध्यक्षता ग्राम प्रधान हरेंद्र यादव ने किया।
तीन दिवसीय श्रमदान शिविर में विजय यादव, दीपक,यादव सोमनाथ राजभर, अनुराग यादव,अभिनाश गोंड को जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी द्वारा प्रमाण पत्र व किट दे कर सम्मानित किया गया।
पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व युवा मण्डल अध्यक्ष विकास कुमार यादव ने कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित करते हुए मंचासीन अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
उक्त अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय, अजीत यादव, सूरज यादव, अभिनाश गोंड ,अनिल गोंड, अभिन्यास ,आदि उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."