दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर : कोतवाली क्षेत्र के सरसैया घाट पर सोमवार देर शाम नशे में धुत सिपाही नाली में पड़ा मिला। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया। हालांकि, दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सोमवार देर शाम सरसैयाघाट के पास वर्दी पहने एक सिपाही नशे की हालत में नाली में पड़ा मिला। राहगीरों का कहना है कि सिपाही काफी नशे की हालत में था और आने जाने वालों को गालियां दे रहा था। इस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी तो उसे पुलिस लाइन भेजा गया। जहां से आरआइ विक्रम सिंह ने उसे मेडिकल के लिये उर्सला अस्पताल भिजवाया।
आरआइ ने बताया कि सिपाही का नाम धर्मेन्द्र है। वह वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात है और वह आउटर से आया था। मेडिकल रिपोर्ट में नशे की पुष्टि होने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."