Explore

Search

November 5, 2024 9:13 am

15 दिनों में 4 करोड़ की ठगी कर ली पुलिस वाले से और फिर आगे जो हुआ वो आपको भी सावधान करेगा

4 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

श्रावस्ती जनपद के पुलिस लाइन भिनगा में तैनात सिपाही अख्तर आलम दो दिन पूर्व साइबर ठगी के शिकार हो गए। सिपाही ने भिनगा कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें फोन कर लार्ज टाका ऐप्प ( LARGE TAKA APP) लिंक के माध्यम से डाउनलोड कराया।

विभिन्न नंबरों से कॉल कर बताए ऐप्प के फायदे

सिपाही ने बताया विभिन्न नंबरों से कॉल कर उसके फायदे बताए गए। उसके बाद एक ओटीपी नंबर आया। साइबर ठगों ने ओटीपी की जानकारी लेने के बाद व्हाट्सएप ऐप इंस्टॉल करके चलाने के लिए कहा, उस पर आधार और पैन कार्ड भी अपलोड कराया। उसके बाद उसके खाते से 3 हजार कट गए। पैसा ठगी की मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी और साइबर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस मामले में पुलिस ने उन्नाव जनपद के निवासी रिंकू शर्मा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि लार्ज टाका ऐप्प लिंक के माध्यम से डाउनलोड कराकर ओटीपी शेयर किए जाने के बाद बैंक खाते से पैसा कट गया था। साइबर टीम और भिनगा पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी उन्नाव जनपद का रहने वाला है। इसने 15 दिनों के भीतर कई लोगों कुल मिलाकर 4 करोड़ रुपए की ठगी किया है। पैसा खाते में आने के बाद इसने इधर-उधर भेजा है। इसमें भी जांच की जा रही है। खाते में मिले एक लाख 47 हजार रुपए को फ्रीज कराया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."