आर के मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर गोण्डा। नगर पंचायत परसपुर स्थित विद्युत उपकेन्द्र का नवागत अवर अभियंता करुणेश मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व में जनपद बलरामपुर अन्तर्गत विद्युत उपकेंद्र पचपेड़वा में जेई के पद पर तैनाती रही है।
पत्रकार वार्ता के दौरान जेई करुणेश मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी सिड्यूल के मुताबिक उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई मुहैया कराना, उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना हमारी प्रमुख प्राथमिकता होगी।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि अपने विद्युत बिलों का समय से भुगतान करें ताकि विद्युत कनेक्शन विच्छेदन जैसी अन्य समस्याओं से बच जा सके। वहीं पूर्व अवर अभियंता रामा जी यादव को आवास विकास गोण्डा उपकेन्द्र का कार्यभार सौंपा गया।
इस दौरान सघन विद्युत चेकिंग अभियान के मद्देनजर नवागत अवर अभियंता करुणेश मिश्रा व उपखण्ड अधिकारी अमित मौर्या ने नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम बरौली बाजार में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं का विद्युत बिल सम्बंधित समस्त समस्याओं का समाधान, गलत मीटर रीडिंग एवं विद्युत बिलों की गड़बड़ी का सुधार करते हुये तकरीबन डेढ़ लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। वहीं विद्युत विभाग की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बड़े दस बकायादारों का बिल भुगतान न करने के कारण कनेक्शन विच्छेदित कर दिया गया तथा पांच उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी के मामले में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."