राकेश तिवारी की रिपोर्ट
सलेमपुर, देवरिया। नगर विकास मंच के नेतृत्व में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोगों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस दौरान जनप्रतिनिधि चिकित्सा, शिक्षा, व्यापार, पत्रकार, समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया ।
सम्बोधित समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है। अपने लिए तो बहुत लोग जीते हैं, जो दूसरे के लिए जीता है वह महान होता है। संगठन इस तरह का आयोजन हमेशा करता है।
विधायक दीपक मिश्रा ने कहा कि संघर्ष में विश्वास रखने वाले लोगों को परेशानी तो होता है, लेकिन उसका जीवन धन्य होता है और समाज में मान सम्मान की कमी नही रहती है।
सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज के लिए त्याग करने वाले लोगों का आत्मबल बढ़ता है। कहा कि जो जीवन में परमार्थ नही किया उसका जन्म लेना व्यर्थ है ।
आयोजक पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेश सिंह,मंटू ने कहा कि आप सभी की प्रेरणा से ही इस का आयोजन सम्भव हो सका है। आपका स्नेह अगर मिलता रहा तो हर वर्ष इस तरह का कार्यक्रम होता रहेगा और पांच साल तक मुफ्त राशन बाटूंगा और नगर पंचायत में पाँच सौ रुपये तक का कोई भी बकाया होगा वह माफ होगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."