ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
आगरा। जनपद मेंओटीटी पर नामी एप्स के कंटेंट चोरी करके बीटेक पास दो सगे भाई साइबर ठगी कर रहे थे। दो साल में दोनों भाइयों ने 67 लाख रुपये की साइबर ठगी की है। आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त ने पुलिस की पूछताछ में नामी एप्लीकेशन जैसे हॉटस्टार, टॉरेंट, टेलीग्राम समेत कई एप्लीकेशन से वेब सीरीज के कंटेंट चुराकर अपनी बनाई कंपनी के माध्यम से लुभावने ऑफर देकर लोगों को बेच दिया करते थे। पुलिस अब दूसरे अभियुक्त की तलाश में जुटी है। इसके साथ ही साइबर थाना पुलिस ने आरोपियों के बैंक खाते में जमा राशि के लिए बैंक से पत्राचार किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि 11 जनवरी 2023 को स्टार इंडिया कंपनी/ब्लू आईकन इन्वेस्टीगेशन सर्विसेस रूपनगर (पंजाब) के अधिकारी ने आगरा पुलिस आयुक्त को शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि सुपरमेट एप्लीकेशन से फर्जी तरीके से थर्ड पार्टी एप को godaddy रजिस्ट्रार व cloudfiare सर्वर के माध्यम से लाइफटाइम सबक्रिपशन लेकर स्टार इंडिया कंपनी के अधिकृत मूवी सीरियल वेबसीरीज समेत टेलीग्राम, टोरण्ट व विडमेट के माध्यम से डाउनलोड कर थर्ड पार्टी एप पर लाइव स्ट्रीमिंग से लाखों रुपये की ठगी की जा रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की। जिसके आधार पर शिकायतकर्ता की बताई कंपनी के एमडी आशीष दीक्षित को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की तो साइबर ठगी का खुलासा हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त आशीष दीक्षित ने बताया कि उसने और उसके सगे भाई ने आईआईटी जोधपुर से बीटेक किए हुए हैं। दोनों ने यह कंपनी रजिस्टर्ड की है। इस कंपनी की ओर से एप्लीकेशन सर्विस प्रोवाइडर मसलन हॉटस्टार, टेलीग्राम, टॉरेंट और अन्य वेब सीरीज दिखाने वाली एप्लीकेशन के कंटेंट को चोरी कर क्लाउड के माध्यम से लोगों को लुभावने ऑफर देकर बेच रहे थे। सन 2020 में दोनों ने कंपनी बनाकर लगभग 67 लाख रुपये की ठगी की है।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."