Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

फर्जी दरोगा, लाल-नीली बत्ती की स्कॉर्पियो से जमाता था रौब, करता था वसूली

41 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। एक युवक फर्जी तरीके से दारोगा बनकर अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को युवक के पास नीली-लाल बत्ती लगी एक स्कार्पियो, हैंडसेट चार्जर के साथ, दो मोबाइल, 10 आधारकार्ड, तीन मोहर पैड, दो एटीएम कार्ड, एक कार्ड भारत सरकार का, एक जोड़ी वर्दी, उप निरीक्षक के साज सज्जा से संबंधित अन्य सामग्री बरामद की गई है। बता दें कि आरोपी युवक जौनपुर-भदोही बार्डर क्षेत्र में ट्रकों से वसूली करता था।

क्षेत्र के लोगों को पहले से थी जानकारी

जौनपुर-भदोही सीमा पर यूपी पुलिस का बिल्ला लगाए एक वर्दीधारी युवक द्वारा अवैध वसूली किए जाने की जानकारी क्षेत्र के लोगों को पहले से थी। लेकिन मामले की हकीकत पता नहीं होने के कारण कोई उससे कुछ बोल नहीं रहा था। इसी दौरान गुरुवार देर शाम रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी एक स्कार्पियो आई। बताया गया कि स्कार्पियो पर झारखंड का नंबर लिखा था और नीली बत्ती भी लगी हुई थी। जब पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोककर युवक से मामले से पूछताछ की तो उन्हें वह संदिग्ध लगा।

किराए के मकान में रहता था फर्जी दरोगा

इसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से पूछताछ करनी शुरू की। पहले तो स्कार्पियो सवार युवक ने स्वयं को यूपी पुलिस का उप-निरीक्षक बताया। लेकिन जब पुलिस ने उसके साथ सख्ती की तो पता चला कि वह फर्जी दरोगा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम शैलेंद्र कुमार भारद्वाज है। शैलेंद्र ने बताया कि वह शीतल टोला पोस्ट आधर थाना नवानगर जिला बक्सर बिहार का रहने वाला है।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि फर्जी दरोगा बन वसूली करने वाला शैलेंद्र वहीं पर किराए के कमरे में रहता था। साथ ही वह जनता पर धौंस जमाने के लिए रात में लाल-नीली बत्ती लगाकर गाड़ी से निकलता था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़