Explore

Search
Close this search box.

Search

4 January 2025 2:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एनसीआरएमयू ने राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष मे एनपीएस का किया पुरजोर विरोध 

23 पाठकों ने अब तक पढा

नरेश ठाकुर की रिपोर्ट 

टूंडला फिरोजाबाद । आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडेरेशन एंव एनसीआरएमयू के आवाहन पर स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर नई पेंशन समाप्त करने एवं पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की मांग की। इसके साथ ही साथ पुरानी पेंशन दिवस व राष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया गया।

इस कार्यक्रम में भारी संख्या मे रेल कर्मचारियो ने भाग लिया व पुरानी पेंशन की बहाली हेतु कर्मचारी एकता को मजबूत बनाने का संकल्प भी लिया एंव एनपीएस का पुरजोर विरोध किया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बलराम कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष द्वारा की गयी तथा इसका संचालन शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी व सरदार सिंह तथा अमित पाल सिंह द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम मे नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेन्स यूनियन / टूंडला के तीनों शाखाओ के पदाधिकारी शामिल हुये और जिसमे श्री बलराम, केपी सिंह , जयकिशन अजवानी,सरदार सिंह,अमित पाल सिंह, सुनील कुमार, दीपक शर्मा , कृष्णा मीना , संतोष सुमन , मनोज मीना , दीप सिंह , मीना देवी ,गजाला, राकेश बघेल , राजेश बघेल, प्रवीण यादव, जय सिंह राना , अरविंद मीना , दिनेश कुमार , सतेन्द्र यादव , संतोष कुमार, अभिलाख यादव , दया शंकर , योगेश कुमार ,इमरान , सोनू कुमार , यूनिस खान, चन्द्र शेखर यादव ,रंजीत कुमार , मोहित कुमार , विनीत कुमार , देवेश गौतम , अनीता देवी , अखलेश किराड़ , धर्मेंद्र कुमार, अजब सिंह, सत्तन सिंह ,राम राज , नरेंद्र कुमार, मनीष कुमार, अनिल कुमार , धीरी सिंह , प्रीतम सिंह , अमित कुमार , विजेंद्र कुमार , सुनील कुमार राना , छोटे लाल आदि सम्मिलित रहे और निम्न मांगो को उठाया गया :

प्रमुख माँगें:-

• नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी गारण्टीड पेंशन बहाल की जाय ।
• नियमित कार्यों को आउटसोर्स करना तत्काल बन्द किया जाय व रेलवे का निजीकरण एवं उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण योजना पर विराम लगाया जाय।
• मौद्रीकरण के नाम पर रेलवे की धरोहरों को बेचना बन्द किया जाय ।
• बोनस भुगतान के रु.7000/- की सीमा को हटाया जाय व वास्तविक वेतन के आधार पर बोनस का भुगतान किया जाय।
• पदों के अंधाधुंध सरेण्डरिंग करने पर रोक लगाई जाय ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़