मोहन द्विवेदी की खास रिपोर्ट
बुधवार को गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जैसे ही बॉलीवुड के फेमस सूफी स्टार पद्मश्री कैलाश खेर रात 9.45 बजे मंच पर आए, ऑडियंस ने तालियों से उनका स्वागत किया।
मंच पर आते ही उन्होंने कहा गुरु गोरक्षनाथ की धरती है, गोरखपुर के लोग महादेव के भक्त हैं, इसलिए आज भजन से शुरू कर रहा हूं। उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ और मछिंदरनाथ के बीच के संवाद का जिक्र करते हुए कहा, ‘कहे गोरख जी, सुना मछिंदर…’, गोरखपुर तो कई बार आया। लेकिन, कभी गोरखपुर आकर या गोरखपुर महोत्सव जैसे आयोजन में गाने का मौका नहीं मिला।
भजन गाकर की शुरूआत
आज गुरु गोरक्षनाथ की इच्छा से ही गोरखपुर आने का सौभाग्य मिला है। ऐसे में उन्होंने भजन, कागा सब तन खाइयो मेरा चुन…चुन..खाइयो मांस से की शुरूआत करते हुए जाना जोगी दे नाल…जोगी… मेरा, मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया…,आओ जी, आओ जी,…तौबा, तौबा वे…तेरी सूरत….
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rXqWcn0DA3U[/embedyt]
…तेरी दीवानी, जय, जयकारा पर झूमा गोरखपुर
दरअसल, ‘गोरखपुर महोत्सव- 2023’ के बॉलीवुड नाइट में कैलाश खेर का कैलाशा लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था। लाश कभी मंच पर टहलते हुए, तो कभी नाचते हुए गाते रहे। गाने के हर शब्द उनके चेहरे के एक्सप्रेशन से भी बयां हो रहे थे।
इस दौरान उन्होंने जय, जयकारा…सांग से शुरूआत करते हुए बगड़…बम..बम..बम लहरी….बाहुबली फिल्म का सॉन्ग कौन है वो कौन है…समेत तमाम फेमस सॉग्ग सुनाया। इसी क्रम में कैलाश ने तेरी दीवानी…, सैया सैया… जैसे गीत सुनाकर माहौल को रूमानी बनाया।
गोरखपुर महोत्सव में पर्यटन मंत्री हुए नाराज: खाली कुर्सियां देखकर अफसर को मंच पर फटकारा
‘गोरखपुर महोत्सव 2023’ के पहले ही दिन योगी कैबिनेट के मंत्री नाराज हो गए। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। उनके साथ गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी मौजूद थे। तय समय यानी 11 बजे मंत्री तो पहुंच गए। मगर, अफसर उनके वेलकम के लिए नहीं पहुंचे। सामने कुर्सियां भी खाली पड़ी थीं। मंत्री मंच पर आए। दीप प्रज्वलन भी किया। लेकिन, नाराजगी के साथ।
पर्यटन अधिकारी को मंच पर बुलाकर लगाई फटकार
जैसे-तैसे कार्यक्रम का शुभारंभ तो हो गया। लेकिन, जनता जनार्दन का कहीं पता नहीं था। ऐसे में अकेले पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और सांसद रवि किशन ने पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा को मंच पर बुलाकर फटकार लगाई। बता दें कि 13 जनवरी को महोत्सव में सीएम योगी खुद शामिल होने वाले हैं।
मंत्री बोले- ठंड की वजह से खाली हैं कुर्सियां
हालांकि, गोरखपुर महोत्सव की बदइंतजामी देख यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “कड़ाके की ठंड और आचार संहिता लागू होने की वजह से लोगों की भीड़ नहीं हो पाई है। जब उनसे सवाल किया गया कि कुर्सियां खाली हैं। आपके स्वागत के लिए न तो कोई जनप्रतिनिधि और न ही कोई अधिकारी यहां पर मौजूद है।
वो मुस्कुराए, बोले- अभी देखिए… कुछ देर में लोग आ ही जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर कार्यक्रम के आयोजन में किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई है, तो इसके लिए अधिकारियों से बातचीत करेंगे। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गोरखपुर महोत्सव में आएं और कार्यक्रम का आनंद लें।
अधिकारियों से बात कर ठीक करेंगे इंतजाम
गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा, “गोरखपुर महोत्सव कोरोना की वजह से 2 साल बाद हो रहा है। महोत्सव में कैलाश खेर और सोनू निगम जैसे पार्श्वगायक परफार्म करेंगे। वे गोरखपुर के लोगों से अपील करते हैं कि कड़ाके की ठंड में खुद को बचाते हुए यहां पर आएं और कार्यक्रम का आनंद भी ले।
कार्यक्रम में ठंड से बचने के लिए हीटर और अलाव की व्यवस्था भी की गई है। ठंड की वजह से जनता की भीड़ इस समय कार्यक्रम में नहीं दिख रही है। अगर किसी तरह की कमी रह गई तो भी अधिकारियों से वार्ता कर व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे।
आज से शुरू होगा ‘इको टूरिज्म एवं वाइल्ड लाइफ फिल्मोत्सव’
‘गोरखपुर महोत्सव पहली बार इको टूरिज्म की थीम पर होने जा रहा है। इस बार यहां इको टूरिज्म, वाइल्डलाइफ और क्लाइमेट चेंज पर आधारित फिल्मों को दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन वन प्रभाग, शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान एवं वन्यजीव एवं पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रिय संस्था हेरिटेज फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है।
फिल्म फॉर ह्यूमैनिटी श्रृंखला के इस तीन दिवसीय फिल्मोत्सव में तीन बार ग्रीन ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित फिल्म निर्माता और संरक्षण कर्ता माइक हरगोविंद पांडेय की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। इसके अलावा मुख्य कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल भी लगाया जाएगा।
गोरखपुर के DFO विकास यादव ने बताया, “फिल्मोत्सव योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह और संस्कृति केंद्र 12.30 बजे से फिल्मों का प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। पहले दिन द माइग्रेटरी रिवर गंगा, गंगा डॉल्फिन, वेटलैंड एण्ड सारस केन, ब्रोकेन विंग्स एवं लुकिंग फॉर सुलतान फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।”
ATS करेगी सुरक्षा, 470 जवानों की लगी ड्यूटी
महोत्सव के एक दिन पहले से ही फोर्स ड्यूटी प्वाइंट पर मुस्तैद है। पार्किंग और रूट डायवर्जन का भी खाका तैयार कर लिया गया है। वहीं, सुरक्षा को लेकर लखनऊ से ATS कमांडो की टीम भी पहुंच चुकी है। जो महोत्सव के बाद खिचड़ी मेला की सुरक्षा में लग जाएगी। इसके अलावा दो एडिशनल SP के साथ ही 470 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक कंपनी PAC भी मौजूद रहेगी। आग से निपटने के लिए फायर की दो गाड़ियां भी मौके पर रहेगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."