Explore

Search
Close this search box.

Search

17 January 2025 1:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

मालवीय चैलेंज कप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा मैच

43 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

देवरिया।  तहसील क्षेत्र भाटपार रानी में मदन मोहन मालवीय डिग्री कॉलेज के कैंपस में मालवीय चैलेंज कप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा मैच समस्तीपुर बनाम सीवान के बीच खेला गया सीवान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 205 सीवान की तरफ से अनुभव श्रीवास्तव ने 56 व आदित्य ने 35 रन बनाए समस्तीपुर के नितीश ने 2 विकेट लिए जबाब में समस्तीपुर ने 15 ओवर 4 गेद मे 93 पर आल आउट हो गयी।

समस्तीपुर की तरफ से रिगल ने 15 रन बनाए। सीवान की तरफ से तारिक जमील ने पाच विकेट लिए। सीवान ने मैच 112 रन से जीत लिया मैन ऑफ द मैच तारिक जमील रहे।

आज के मुख्य अतिथि आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी राजेश यादव थे तथा साथ में इस मालवीय चैलेंज कप के कमेटी के अध्यक्ष विजेंद्र यादव उपाध्यक्ष शुभम जायसवाल सचिव जयप्रकाश यादव उर्फ जीपी मीडिया प्रभारी शिवम सिंह कमेंट्री बॉक्स प्रभारी सिवेक सिंह बब्बल स्कोरर प्रदीप चौरसिया अंकित श्रीवास्तव निखिल सिंह कॉमेंटेटर गोविंद जी सुमन सूरज यादव ब्राउन मैनेजर जितेंद्र चौहान तथा इस मालवीय चैलेंज कप के संयोजक बहुरानी वस्त्रालय के प्रोपराइटर प्रकाश गुप्ता मनोज चौहान अफजाल अंसारी सादिक भाई इतिहास लोग मौजूद रहे।

सिवान के खिलाड़ियों का नाम इमरान नजीर अब्दुल गफ्फार तारिक जमील मनीष यादव आदित्य कुमार फहीम अनवर राहुल सिंह हनी सिंह अरबाज समस्तीपुर से आए प्लेयर का नाम आदित्य कुमार रिंगर कुमार टक टक आर्यन शिवम गौरव नीतीश सोनू अभिषेक सौरभ कुमार अंकित इत्यादि लोग मौजूद रहे।

कल पहला सेमीफाइनल मैच आजमगढ़ बनाम गोरखपुर, स्पानसर सेन्ट जोसेफ स्कूल भाटपार रानी, गुप्ता मेडिकल हाल, बहुरानी वस्त्रालय।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़