विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित गौतम बुद्ध नगर भवन में प्रखंड प्रमुख विजय यादव की अध्यक्षता में भारतीय युवा मंच की ओर से सोमवार को जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। साथ में प्रखंड के 32 युवक रक्तवीर से सम्मानित किए गए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंच के अध्यक्ष शाहबाज मिन्हाज ने सभी अतिथियों को अंग-वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
बीडीओ अभय कुमार, प्रखंड प्रमुख विजय यादव, प्रखंड उपप्रमुख सत्येन्द्र चौधरी, पैक्स अध्यक्ष संजीत शर्मा ने संयुक्त रूप से समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रखंड के युवा जिन्होंने समय-समय पर अपना खून देकर लोगों की जान बचाई थी और वर्तमान में वही युवकों ने ग़रीब व असहायों के बीच कपड़ा वितरण कर एक मिशाल कायम किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान इसी मंच के लोगों ने हजारों घरों में राशन भेजवा कर मानवता का परिचय दिया था।
साहित्यकार प्रो. अलखदेव प्रसाद’अचल’ने कहा कि आज जहां समाज में युवाओं में काफी भटकाव देखा जा रहा है। वही भारतीय युवा मंच ने लोगों से सहयोग लेकर जो कड़ाके की ठंड में सराहनीय कार्य किया है।
जिप प्रतिनिधि मो. अखलाक अहमद, डा.अरविंद कुमार उर्फ साधु, अरविंद कुमार वर्मा, श्रीकांत कुमार, शंभू शरण सत्यार्थी, भोला कुरैशी ने इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय युवा मंच के जय प्रकाश, राजू भारती , चांद खान, विवेक कुमार, अनीष कुमार, अंकित कुमार, आदित्य कुमार, विकास कुमार, मंटु कुमार, सोनम की भूमिका काफी सराहनीय रहा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."