Explore

Search

November 1, 2024 10:03 pm

‘अंजलि चिल्लाती रही, कार वाले कुचलते रहे…’, मौत का खौफनाक मंजर बयां किया सहेली ने…रौंगटे खड़े हो जाएंगे 

1 Views

सीमा किरण की रिपोर्ट 

दिल्ली के कंझावला मामले ने पूरे देश को अंदर तक झकझोर दिया है। उस हादसे में अंजलि की तो दर्दनाक मौत हुई ही, उसकी दोस्त निधि भी एक्सीडेंट की वजह से नीचे गिरी थी। लेकिन मौका देखकर वो लड़की वहां से निकल गई और उसने अंजलि की कोई मदद नहीं की। अब आजतक ने अंजलि की उस दोस्त से बात की है। कई तरह के सवाल पूछे गए हैं, जो जवाब मिले हैं, वो केस को कई नए मोड़ दे सकते हैं।

‘जानबूझकर गाड़ी आगे पीछे की, घसीटते रहे’

पीड़िता की दोस्त ने बताया है कि आरोपी लड़कों ने जानबूझकर उनकी स्कूटी को टक्कर मारी थी। ये टक्कर सामने से ही हुई थी. जिसके बाद अंजलि गाड़ी के नीचे फंस गई थी। उसने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा गया। अब ये सब अंजलि की दोस्त ने अपनी आंखों से खुद देखा, उसके सामने उसकी दोस्त को इस तरह से घसीटा गया, लेकिन उसने कोई मदद नहीं की, पुलिस को एक बार भी सूचित नहीं किया।

‘मैं Hopeless हो गई थी’

इस बारे में निधि ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा डर गई थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। उस समय मुझे सिर्फ ये ठीक लगा कि मैं अपने घर चली जाऊं। मेरे घर में मेरी मां और नानी थीं। मैंने उन्हें घटना के बारे में सबकुछ बताया था। अब निधि के मुताबिक उसे इस बात का डर था कि कहीं वो इस मामले में ना फंस जाए, उस डर ने ही उसे अपनी दोस्त की समय रहते मदद नहीं करनी दी। लेकिन निधि ने एक बार नहीं कई बार कहा है कि गाड़ी में बैठे युवकों ने जानबूझकर अंजलि को इतने किलोमीटर तक घसीटा था। यहां तक बोला गया है कि वो गाड़ी को लगातार आगे-पीछे करते रहे। गाड़ी में कोई गाना नहीं चल रहा था, उन्हें सब दिख रहा था, लेकिन कोई मदद नहीं की गई।

‘अंजलि ने काफी शराब पी रखी थी’

अब आजतक से बातचीत में निधि ने एक और बड़ा दावा किया है। उसने बताया कि जिस वक्त ये हादसा हुआ तब अंजलि ने काफी शराब पी रखी थी। वो अपने होश में नहीं थी। स्कूटी चलाते समय एक बार उनकी ट्रक से भी टक्कर होने वाली थी। लेकिन तब किसी तरह से उस हादसे को टाल दिया गया। निधि की माने तो बाद में एक तेज रफ्तार गाड़ी सामने से उनकी तरफ आई थी और उस सामने की टक्कर में ही अंजलि गाड़ी के नीचे फंस गई थी। निधि ने बताया कि लड़कों की गाड़ी पर काला शीशा चढ़ा हुआ था, ऐसे में अंदर क्या चल रहा था, कुछ नहीं दिखा, लेकिन कोई गाने नहीं चल रहे थे, ऐसे में उन्हें पूरी जानकारी थी कि उनकी गाड़ी के नीचे एक लड़की फंसी हुई है।

अब हादसे को लेकर तो निधि ने काफी कुछ बताया है, उसकी तरफ से 31 दिसंबर की उस पार्टी के बारे में भी काफी कुछ कहा गया है जिसमें वो और अंजलि दोनों साथ गए थे। निधि ने उस पार्टी को लेकर तो ज्यादा कुछ नहीं बताया, लेकिन इतना जरूर कहा कि अंजलि अपने बॉयफ्रेंड को लेकर काफी परेशान थी। उसने यहां तक कह दिया था कि अगर मुझे मेरा बॉयफ्रेंड नहीं मिला तो मैं मर जाउंगी।

’15 दिन पहले अंजलि से मिली थी’

पार्टी को लेकर निधि ने ये भी जानकारी दी कि वो उस पार्टी में सिर्फ अंजलि को ही जानती थी। बाकी जितने भी लोग थे, वो सारे अंजलि के दोस्त थे। बड़ी बात ये है कि निधि खुद अंजलि को ज्यादा अच्छी तरह नहीं जानती थी। 15 दिन पहले ही दोनों की मुलाकात हुई थी और फिर थोड़ी बॉन्डिंग के बाद इस पार्टी में साथ जाने का फैसला हुआ। 31 दिसंबर की रात करीब आठ वो लोग लोग होटल पहुंचे थे, फिर दो बजे तक तक पार्टी की गई और उसके बाद दोनों वहां से निकल गए। निधि के मुताबिक पार्टी के दौरान अंजलि की अपने बॉयफ्रेंड से किसी बात पर लड़ाई हुई थी, उससे नाराज होने के बाद ही उसने तुरंत घर जाने का फैसला किया।

पुलिस तफ्तीश जारी, कई सवालों के जवाब नहीं

अभी के लिए इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गाड़ी में सवार पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। अलग-अलग धारा में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है, कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं, सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि आरोपियों को इस बात की भनक कैसे नहीं लगी कि कोई लड़की उनकी गाड़ी के नीचे फंसी हुई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."