Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

ईमानदारी एवं सतर्कता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें : राजीव कृष्ण

34 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा फायरमैन एवं जेल वार्डन के पदों पर सीधी भर्ती 2018 के अंतर्गत नव चयनित फायरमैन मृतक आश्रित तथा किन्हीं कारणों से प्रशिक्षण से वंचित पूर्व में चयनित यदि कोई फायरमैन छूटा हो का 6 माह का आधारभूत प्रशिक्षण के क्रम में जनपद को आवंटित 208 रिक्रूट फायरमैन एक अगस्त से 31 दिसंबर तक तक आरटीसी जनपद में प्रशिक्षणरत थे जिनमे से एक रिकूट फायरमैन 43 दिवस अनुपस्थित होने के कारण परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया गया तथा एक रिकट फायरमैन 56 दिवस अनुपस्थित होने के कारण कुल 206. रिक्रूट फायरमैन अंतिम परीक्षा में सम्मिलित में उत्तीर्ण हुए जिनका आज रिजर्व पुलिस लाइन में 206 रिकूट फायरमैनों का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि राजीव कृष्ण अपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पुलिस महानिदेशक आगरा जोन ने दीक्षांत परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया । 

परेड के निरीक्षण के उपरांत सभी रिक्रूट फायरमैनों द्वारा मार्च पास्टप्रदर्शन किया गया जिसमें प्रथम परेड कमांडर रिकूट हुए तथा सभी 206 रिक्रूट फायरमैन परीक्षा फायरमैन प्रिंस शिवाच द्वितीय परेड कमांडर निर्वहन करने एवं भारतीय संविधान व उत्तम रहे प्रशिक्षु प्रथम कमांडर रिकूट अधीक्षक लाइन आनंद कुमार पुलिस रिक्रूट फायरमैन अंकुर कुमार तथा तृतीय परेड कमांडर रिकूट विशेष कुमार के द्वारा दीक्षांत परेड की कमांड की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंश कुमार पांडे द्वारा मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इसके उपरांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव कृष्ण ने कहा कि ईमानदारी एवं सतर्कता से अपनी ड्यूटी का कानून का पालन करने व कराने की सपथ भी रिकूट फायरमैनो दिलाई गई साथ ही साथ सभी रिकूट का उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं दी। आंतरिक एवं वाह्य परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु फायरमैन विक्रांत पाराशर को अपर पुलिस महानिदेशक ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़