Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दबंग परिवार के इशारे पर पुलिस की कार्रवाई, रसूखदारों दबंगों का जलवा कायम ; वीडियो ? देखिए

40 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

लखनऊ।  ग्राम पंचायत जैंती खेड़ा के रहने वाले स्व: सियाराम त्रिवेदी पुत्र रोहित त्रिवेदी उम्र 38 वर्ष की पहली शादी करने के दौरान पत्नी से उसके दो बच्चे हुए लेकिन किसी बात को लेकर पहली पत्नी से रोहित त्रिवेदी से विवाद हुआ उसी दौरान रोहित ने अपनी पत्नी को जलाकर मार दिया था जिसमें रोहित के खिलाफ गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज हुआ और जेल चला गया। कुछ दिन बाद जेल से छूट कर आया और रोहित त्रिवेदी की दूसरी शादी के लिए नये रिश्ते को लेकर परिवार के लोग लड़की खोज ही रहें थे कि एक रिश्ता सिसेडी के रहने वाले स्व: पंकज तिवारी पत्नी सुधा तिवारी की पुत्री पूजा तिवारी उर्फ सलोनी उम्र 19 वर्ष की शादी का रिश्ता रोहित त्रिवेदी से जुड़ गया लेकिन लड़के पक्ष ने दो बच्चों का कोई शादी के दौरान सच्चाई छिपा कर रखीं लेकिन लड़की की शादी में लड़के पक्ष के दौरान मांगी दहेज में रकम नगद 10,00000 लाख रुपए एवं दान दहेज देकर लगभग 15,00000 लाख रुपए की शादी गेस्ट हाउस में दिनांक 19/11/2021 को हिन्दू रिती रिवाज से संपन्न हुई लेकिन लड़की की विदाई होने के उपरांत ससुराल पहुंची तो रोहित त्रिवेदी के दोनों बच्चे पूजा तिवारी को मां कहकर पुकारते हुए पूजा मिले लेकिन 19 वर्ष की पूजा पहली बार ससुराल पहुंचते ही मां की आवाज सुनकर हैरत में पड़ गए।

जब रोहित त्रिवेदी से लड़की ने जानकारी मांगी तो रोहित आग बबूला हो गया और अपनी नई नवेली दुल्हन पूजा तिवारी के साथ मारपीट कर लहुलुहान कर दिया साथ ही परिवार का सहयोग मिलने पर एक कमरे में दस से बारह दिन लगातार उसके साथ कुकर्म करता रहा। लेकिन किसी तरह लड़की ने अपने घर वालों को सूचना देकर बुलाया तब जाकर उसने अपनी जान बचाई।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hJd6nDw0rfY[/embedyt]

सूत्रों के अनुसार जानकारी में बताया गया कि लड़की पक्ष के द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए पत्रकारों से बातचीत में कहा गया कि स्व: सियाराम पुत्र रोहित त्रिवेदी जेठ मोहित त्रिवेदी व धीरज त्रिवेदी की मां माया तिवेदी के तीनों बेटे किसी ठाकुर की संतान हैं क्योंकि रोहित के पिता सियाराम की पहली पत्नी का एक ही बेटा है और उसके बाद सियाराम के कोई बच्चे नहीं हुए यह आरोप लड़की की मां सुधा तिवारी के कथनानुसार कैमरे पर अपने बयान में गंभीर आरोप लगाया है।

(वीडियो का हमारा चैनल पुष्टि नहीं करता है। यह पीड़ित पक्ष की तरफ से बयान है जिसकी शिकायत लिखित तहरीर थाना मोहनलाल गंज में अंकित है।)

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़