29 पाठकों ने अब तक पढा
आनंद शर्मा की रिपोर्ट
अलीगढ़. अलीगढ़ श्री श्याम मित्र मंडल रामपुरा के द्वारा 5 जनवरी को भव्य भजन संध्या का आयोजन जेन स्थानक भवन मे किया जायेगा.
मंडल के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया की 5 जनवरी को सायकाल 6 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. भजन संध्या मे राजू खंडेलवाल (निवाई), रानू सेन (स.माधोपुर) , टिवकल शर्मा (दिल्ली), अजय शर्मा सहित कई गायक कलाकार बाबा को अपने भजनो से रिझायेंगे. इस दौरान बाबा की मनोहारि झाकी के साथ छ्पन् भोग् भी अर्पित किया जायेगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 29