Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 12:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

यूपी में ऐसी विकास की गंगा ; एक ही रुम में दो टायलेट शीट और दरवाजा भी नहीं…है न कमाल..!

54 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

बस्ती: उत्तर प्रदेश के अधिकारी अपने अजब-गजब कारनामों के लिए चर्चा में बने रहते हैं। आज हम आपको विकास विभाग का ऐसा कारनामा दिखाएंगे, जिसे देखकर यकीनन आप भी सोच में पड़ जाएंगे। अब देखना है कि इन अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होती है।

बस्ती मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र में आने वाले गांव गौराधूंधा में बनाए गए सामुदायिक शौचालय की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। इनको देखकर आप भी अचरज में पड़ जाएंगे। जिस सोच के साथ इस सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है, ये वाकई में गजब का है। एक ही टॉयलेट रूम के अंदर दो सीट बैठा दी गई है।

गौरा धुंधा गांव में सेक्रेटरी और प्रधान ने 10 लाख की लागत से एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया, लेकिन आजतक इस सामुदायिक शौचालय का कोई भी व्यक्ति प्रयोग नहीं कर पाया। इसके पीछे कारण ये है कि शौचालय बनाए तो गए, लेकिन उसके दरवाजे नहीं लगाए गए। एक ही रूम में दोनों सीट बैठा दी गई।

दोषी सेक्रेटरी को नोटिस जारी

इस पूरे मामले को लेकर जिला पंचायतराज अधिकारी नम्रता शरण से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोषी सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर दी गई है और सख्त निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द उक्त सामुदायिक शौचालय को ठीक करें। इसके अलावा रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। कहा कि वे खुद मौके पर जांच करने गई थीं और सामुदायिक शौचालय की हालत देखकर अचरज में पड़ गईं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़