आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा।। जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में वजीरगंज एवम नवाबगंज बाजार में श्रम विभाग के नेतृत्व में, चाइल्ड लाइन और एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट एवम विशेष किशोर पुलिस इकाई की संयुक्त टीम द्वारा सघन रुप से बालश्रम उन्मूलन अभियान का संचालन किया गया। जिसमें दुकानदारों,प्रतिष्ठानों के नियोजको को बाल श्रम के बारे में जागरूक किया गया टीम द्वारा बताया गया कि बाल श्रम कराते हुए पाए जाने पर बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। एक सेवायोजक के बालश्रम कराते पाये जाने पर निरीक्षण टिप्पणी भी निर्गत की गई।
उक्तअभियान के संचालन के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी सतेन्द्र प्रताप चाइल्ड लाइन प्रभारी आशीष मिश्र एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के उपनिरीक्षक रामकिशोर प्रसाद, हेड कांस्टेबल गऊचरन कांस्टेबल रामजीत यादव महिला आरक्षी नीलम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."