Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) की धनराशि में बढोत्तरी की मांग की, वीडियो ? देखिए

14 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने सदन के शून्य काल पर बोलने का हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के अंतर्गत दी जाने वाली राशि जो आज के महंगाई के दौर में काफी कम है । उन्होंने इसमें वृद्धि करने की मांग केंद्र सरकार से किया।

उन्होंने सदन को बताया कि विगत कई वर्षों से देश में भवन निर्माण के लागत में लगभग दोगुनी से ज्यादा की वृद्धि हुई है ,लेकिन भवन निर्माण के अनुदान राशि अभी भी ₹120000 ही है। क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान काफी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के जो लाभार्थी हैं लागत वृद्धि होने के कारण इसमें वृद्धि की मांग करते हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार करते हुए सबको आवास देने का जो लक्ष्य केंद्र सरकार ने लिया है उस लक्ष्य की प्राप्ति करने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अनुदान राशि की बढ़ोतरी करना अतिआवश्यक है।उन्होंने इस राशि को बढ़ाकर 250000 करने की मांग की।जिससे इसके लाभार्थियों को गुणवत्ता पूर्वक भवन निर्माण करने में सहायता प्राप्त हो।

 

सलेमपुर संसदीय क्षेत्र भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदन में आवास योजना की राशि की बढोत्तरी की मांग करने पर सलेमपुर के भाजपा मिडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स ने कहा कि सांसद रविन्द्र कुशवाहा द्वारा क्षेत्र के गरीब जनता के उत्थान के लिए आये दिन सदन में बात रखी जाती है। जिससे आम जनमानस में सांसद के प्रति एक सच्चे और विकास पुरुष की छवि बन रही है।

बधाई देने वालो में भाजपा नेता अशोक पाण्डेय, जयनाथ कुशवाहा गुड्डन, मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल, सत्यप्रकाश सिंह विशेन, अशोक कुशवाहा, सत्यम कुशवाहा, निलाम्बुज मिश्र, अवधेश यादव, सुनील यादव स्नेही, अभय तिवारी, बलबीर सिंह दादा, विनय पाण्डेय, सन्तोष पटेल, राजेश शाह, अजय तिवारी, धनन्जय चतुर्वेदी आदि शामिल रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़