कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
जौनपुर: यूपी के जौनपुर की नगर कोतवाली क्षेत्र में अपराध रोके नहीं रुक रहे हैं। इस बार तो एक बदमाश स्वर्ण व्यवसायी की आंख में मिर्च पाउडर झोंक कर लॉकेट ले उड़ा। कोतवाली क्षेत्र के हरलालका रोड पर बुधवार देर शाम इस वारदात को अंजाम दिया गया। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
नगर के अति व्यस्ततम हरलालका रोड स्थित ज्वेलरी शोरूम पर शाम करीब 6 बजे एक युवक सोने का लॉकेट खरीदने पहुंचा था। कुछ देर तक दुकानदार उसे अलग-अलग डिज़ाइन के लॉकेट दिखाता रहा, तभी युवक ने अपने बैग से मिर्च पाउडर निकाल कर दुकानदार की आंख में फेंक दिया। जबतक दुकानदार संभल पाता बदमाश लॉकेट लेकर चंपत हो गया।
दुकानदार के शोर माचने पर आसपास के दुकानदार दौड़ते हुए पहुंच गए। किसी ने सूचना दी तो पुलिस भी आ गई। पुलिस टीम दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश का पता लगा रही है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि रात ही एक संदिग्ध को पकड़ा गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."