दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
रामपुरः आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व सांसद लगातार कोर्ट में पेश नहीं हो रही है। 19 नवंबर को कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट करने के आदेश दिए थे। उसके बाद भी नहीं पेश हो रही। जिसको देखते हुए मंगलवार को फिर से गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए हैं।
जयाप्रदा नाहटा 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी थीं। इनके खिलाफ स्वार और केमरी थाने में आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज किए गए थे। जानकारी के मुताबिक स्वार थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में उन्होंने 19 अप्रैल 2019 को एक सड़क का उद्घाटन किया। इसका वीडियो वायरल हुआ था। जिसके आधार पर फ्लाइंग स्क्वायड मजिस्ट्रेट स्वार के डॉ. नीरज कुमार ने आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी सुनवाई चल रही है। इसके अलावा कैमरी थानाक्षेत्र में 18 अप्रैल 2019 को केमरी के गांव पिपलिया मिश्र में आयोजित जनसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी कुलदीप भटनागर ने मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों मुकदमों की विवेचना के बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। इन दोनों मुकदमों की सुनवाई एमपी-एमपीएल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। मुकदमों की सुनवाई के दौरान लगातार गैर हाजिर रहने पर कोर्ट ने 15 नवंबर को हुई सुनवाई के दौरान इनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान भी हाजिर न होने पर कोर्ट ने अब इनके खिलाफ जमानती वारंट करने के आदेश दिए हैं। अब आचार संहिता उल्लंघन मामले की सुनवाई 9 जनवरी को होगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."