Explore

Search

November 1, 2024 11:51 pm

जेल में महिला कैदी व पुरुष कैदियों के लिए स्किल डेवलपमेंट कोर्स की शुरुआत

3 Views

आरती शर्मा की रिपोर्ट 

नोएडा। एनजीओ पीपल डेवलपमेंट एंड ग्रोथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से गर्म जूते व जुराब महिला कैदियों को बांट कर जेल में महिला कैदी व पुरुष कैदियों के लिए स्किल डेवलपमेंट कोर्स की क्लासेस शुरू की गई। पुरुष कैदियों के लिए कंप्यूटर की क्लास शुरू की गई जिनके लिए शिक्षक नियुक्त किया गया दिव्यांशु मंडोरा और महिला कैदियों के लिए ब्यूटीशियन की क्लासेस शुरू की गई जिनकी शिक्षक नियुक्त की गई मनीषा जी।

यह स्किल डेवलपमेंट की क्लासेस जेल एसपी सेवा सिंह जी और डीएसपी भिवानी राय साहब और अजय बल्हारा जी के सहयोग व सानिध्य मे शुरू कि गई । उनकी यह सोच बहुत ही काबिले तारीफ है कि जितनी भी कैदी हैं अगर उनको स्किल डेवलपमेंट की क्लास दी जाए तो वह बाहर निकलने के बाद अपनी रोजगार की व्यवस्था कर सकते हैं और समाज में सर उठा कर जी सकते हैं।

एनजीओ अध्यक्ष अंजना सोनी का कहना है कि जेल के सभी कैदी स्त्री व पुरुष सभी को समाज में इज्जत से जीने का अधिकार है और स्किल डेवलपमेंट की ये क्लास उन्हें वह मुकाम और वह इज्जत प्रदान करने में पूरी मदद करेगी। साथ सर्दी से बचने के लिए महिला कैदियों को गर्म जूते व जुराब एनजीओ की तरफ से वितरित किए गए।

वितरण में एनजीओ मेंबर्स कृष्ण कुमार वर्मा जी ,अनिल शर्मा, पायल सोनी, पूजा सोनी, कांता पारीक, शिला देवी, सब की अहम भूमिका रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."